DDLJ ने मराठा मंदिर में 1200 हफ्ते किए पूरे, शाहरुख-काजोल ने इस अंदाज में किया शुक्रिया अदा
Advertisement

DDLJ ने मराठा मंदिर में 1200 हफ्ते किए पूरे, शाहरुख-काजोल ने इस अंदाज में किया शुक्रिया अदा

बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को मराठा मंदिर सिनेमाघर में लगे हुए 23 साल हो गए हैं.

'दिलवाले दुुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म 19 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी.

मुंबई: बॉलीवुड फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को मराठा मंदिर में लगे हुए 23 साल हो गए हैं और उसने यहां अपने प्रदर्शन के लगातार 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. शाहरुख खान और काजोल स्टाररर यह फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी.

शाहरुख ने बुधवार को ट्विटर पर इस प्यार के लिए सभी का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, ‘‘23 साल पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है. आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा. इतने सालों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया. ‘डीडीएलजे’ के 23 साल...’’

fallback

एक्ट्रेस काजोल ने भी ट्वीट में लिखा, ‘‘1200 हफ्ते पूरे और सफर अब भी जारी है. ‘डीडीएलजे’ को इतने वर्षों तक प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. ‘डीडीएलजे’ कई ... कई सालों के लिए.... हम सभी के लिए वह थी, वह है और हमेशा एक खास फिल्म रहेगी.’’

fallback

आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ष 2015 में 20 वर्ष पूरे किए थे. मराठा मंदिर में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का आखिरी शो पहले 19 फरवरी 2015 को होना था, लेकिन बड़ी संख्या में लोगों ने सिनेमाघर प्रबंधन से फिल्म को जारी रखने की गुहार लगाई, जिसके बाद फैसला बदलने का विचार बना. काफी सोच-विचार के बाद फिल्म प्रोड्यूसर यशराज फिल्म्स और सिनेमाघर ने मिलकर फिल्म का प्रदर्शन जारी रखने का फैसला किया है. अब फिल्म ने एक ही सिनेमाघर में अपने 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं.

बॉलीवुड की और भी खबरें पढ़ें

Trending news