श्रद्धा कपूर ने कहा- 'उतार और चढ़ाव जीवन का हिस्सा है'
Advertisement

श्रद्धा कपूर ने कहा- 'उतार और चढ़ाव जीवन का हिस्सा है'

श्रद्धा ने 'तीन पत्ती' और 'लव का द एंड' जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी.

श्रद्धा को उम्मीद है कि लोगों को उन पर गर्व होगा (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: अभिनेत्री श्रद्धा कपूर की 'ओके जानू', 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हसीना पार्कर' जैसी फिल्मों को अपेक्षित सफलता नहीं मिली, लेकिन वह अपनी असफलता को लेकर परेशान नहीं हैं. उनका कहना है कि उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं.

  1. कामयाब नहीं हुई 'हाफ गर्लफ्रेंड' और 'हसीना पार्कर' जैसी फिल्में.
  2. अपनी असफलता को लेकर परेशान नहीं हैं श्रद्धा कपूर.
  3. श्रद्धा कपूर फिल्म 'आशिकी 2' के साथ सुर्खियों में आईं.

श्रद्धा ने 'तीन पत्ती' और 'लव का द एंड' जैसी फिल्मों के साथ बॉलीवुड में करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह 'आशिकी 2' के साथ सुर्खियों में आईं. इसके बाद उनकी 'एक विलेन', 'एबीसीडी 2', 'हैदर' और 'बागी' भी काफी सफल रहीं. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उतार चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं. मुझे उम्मीद है कि लोगों को मुझ पर गर्व होगा."

अभिनेता शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर गोवा के पणजी में आयोजित 48वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (इफ्फी) में हिस्सा लेने पहुंची, जहां उन्होंने एंटरटेनमेंट सोसायटी ऑफ गोवा द्वारा आयोजित बायोस्कोप विलेज का उद्घाटन किया. श्रद्धा ने कहा कि उन्हें 'हसीना पार्कर' में आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर की भूमिका निभाने का कोई पछतावा नहीं हैं.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

(इनपुट IANS से भी)

Trending news