'साथ निभाना साथिया' की एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ यूं दी सगाई की खबर
Advertisement
trendingNow1379449

'साथ निभाना साथिया' की एक्‍ट्रेस ने इंस्‍टाग्राम पर कुछ यूं दी सगाई की खबर

लवलीन ने अपनी सगाई का ऐलान अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर किया है. लवलीन कौर ने बेंगलुरू के एक व्‍यापासी कौशिक कृष्‍णमूर्ति से सगाई की है.

(फोटो साभार @loveysasan/Instagram)

नई दिल्‍ली: टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' में परिधि के किरदार में नजर आ चुकी एक्‍ट्रेस लवलीन कौन सासन ने सगाई कर ली है. लवलीन ने अपनी सगाई का ऐलान अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर किया है. लवलीन कौर ने बेंगलुरू के एक व्‍यापासी कौशिक कृष्‍णमूर्ति से सगाई की है.

लवलीन की सगाई पूरी तरह से साउथ इंडियन अंदाज में हुई है. वह अपनी सगाई के लिए दिन खूबसूरत कांजीवरम साड़ी में नजर आईं. आप भी देखें उनकी सगाई के यह खूबसूरत तस्‍वीरें.

 

 

Thank you for reminding me what butterflies feel like. #K&L

A post shared by Lovey Sasan (@loveysasan) on

खबर है कि लवलीन और कौशिक की शादी का दूसरा फंक्‍शन काफी ग्रैंड होने वाला है. इसमें लगभग 1000 से ज्‍यादा लोग इस फंक्‍शन का हिस्‍सा बनेंगे.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news