'प्रेम रतन धन पायो' को दूसरा प्रोमो डायलॉग रिलीज, वीडियो में देखें मैथिली को इम्प्रेश करने के लिए प्रेम ने क्या किया?
Advertisement
trendingNow1274684

'प्रेम रतन धन पायो' को दूसरा प्रोमो डायलॉग रिलीज, वीडियो में देखें मैथिली को इम्प्रेश करने के लिए प्रेम ने क्या किया?

सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का दूसरा प्रोमो डायलॉग रिलीज हो गया है। इस प्रोमो डायलॉग में सलमान खान रानी मैथिली को इम्प्रेश करने के लिए अपने मूंछों से छुटकारा पाते हुए दिख रहे हैं।प्रोमो में सलमान खान 'नौ बच्चों के बाप' और 'नो बच्चों के बाप' बाप डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में मैथिली का किरदार सोनम कपूर निभा रही है।

'प्रेम रतन धन पायो' को दूसरा प्रोमो डायलॉग रिलीज, वीडियो में देखें मैथिली को इम्प्रेश करने के लिए प्रेम ने क्या किया?

मुंबई: सलमान खान की बहुप्रतिक्षित फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का दूसरा प्रोमो डायलॉग रिलीज हो गया है। इस प्रोमो डायलॉग में सलमान खान रानी मैथिली को इम्प्रेश करने के लिए अपने मूंछों से छुटकारा पाते हुए दिख रहे हैं।प्रोमो में सलमान खान 'नौ बच्चों के बाप' और 'नो बच्चों के बाप' बाप डायलॉग बोलते हुए दिख रहे हैं। फिल्म में मैथिली का किरदार सोनम कपूर निभा रही है।

सूरज बड़जात्या के निर्देशन में तैयार हुई 'प्रेम रतन धन पायो' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है। इससे पहले फिल्म के पहले प्रोमो में प्रेम और मैथिली के बीच के रोमांस को दिखाया गया था।

फिल्म के दूसरे प्रोमो डायलॉग को देखने के लिए क्लिक करें

गौर हो कि इससे पहले सलमान ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर फिल्म का गाना 'जब तुम चाहो' शेयर किया था। यह गाना सलमान और सोनम पर फिल्माया गया है।

'प्रेम रतन धन पायो' का पहला प्रोमो डायलॉग देखने के लिए क्लिक करें

इस गीत को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है और दर्शन रावल, पलक मच्छल और मोहम्मद इरफान ने गाया है। गीत को इरशाद कामिल ने लिखा है।

Trending news