योग से प्रभावित ‘व्हाइट सन’ के अलबम ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड
Advertisement

योग से प्रभावित ‘व्हाइट सन’ के अलबम ने जीता ग्रैमी अवॉर्ड

सैंटा मोनिका के बैंड ‘व्हाइट सन’ को उनके अलबम ‘व्हाइट सन दो’ के लिए नये युग के सर्वश्रेष्ठ अलबम का ग्रैमी पुरस्कार मिला। इस बैंड में गुरजाज, हरि जीवन सिंह खालसा और एडम बेरी शामिल हैं।

लॉस एंजिलिस: सैंटा मोनिका के बैंड ‘व्हाइट सन’ को उनके अलबम ‘व्हाइट सन दो’ के लिए नये युग के सर्वश्रेष्ठ अलबम का ग्रैमी पुरस्कार मिला। इस बैंड में गुरजाज, हरि जीवन सिंह खालसा और एडम बेरी शामिल हैं।

लॉस एंजिलिस की खबर के मुताबिक ये तीनों योग से जुड़े मंत्रों को संगीत में पिरोने के लिए जाने जाते हैं। उनको आयरलैण्ड की गायिका एन्या और गीतकार जॉन बुर्के से टक्कर मिली। इनको पछाड़ते हुए व्हाइट सन ने अपने पहला ग्रैमी पुरस्कार हासिल किया।

बेरी और हरिजीवन के साथ व्हाइट सन की प्रमुख गायिका और गीतकार गुरूजाज ने ट्रॉफी स्वीकार करते हुए कहा, ‘हम बस इतना चाहते हैं कि हमारे संगीत से किसी को किसी स्थान पर अच्छा महसूस हो। इस विश्व को अधिक खूबसूरत बनाना हमारा सपना है। हमारे साथ इसका सपना देखने वाले लोगों को शुक्रिया, हम आपसे प्यार करते हैं और हमें बेहतर करने का मौका दीजिए।’

Trending news