प्रियंका चोपड़ी की मेहनत रंग लाई, 'दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार' से की जाएंगी सम्मानित
Advertisement
trendingNow1328560

प्रियंका चोपड़ी की मेहनत रंग लाई, 'दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार' से की जाएंगी सम्मानित

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग ले ही लाई. प्रियंका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

प्रियंका चोपड़ी को अगले महीने मिलेगा 'दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार' (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपना परचम लहराने वालीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की कड़ी मेहनत आखिरकार रंग ले ही लाई. प्रियंका को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने के लिए दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 

इस वर्ग के तहत किया जाएगा पुरस्कृत 

‘बेवॉच’ की अभिनेत्री को यहां एक समारोह के दौरान हाल में शुरू किए गए ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त अभिनेत्री’ वर्ग के तहत पुरस्कृत किया जाएगा. दादासाहेब फाल्के अकादमी एवं पुरस्कार समिति के अध्यक्ष गणेश जैन ने एक बयान में कहा, ‘प्रियंका ने कड़ी मेहनत एवं ईमानदार प्रयासों के दम पर गरिमा के साथ अपने लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर जगह बनाई है.’ 

पुरस्कार में इनके नाम भी हैं शामिल

उन्होंने कहा, ‘वह वैश्विक स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और हर भारतीय को उनके काम पर गर्व है. इसी कारण हमें इन पुरस्कारों में नई श्रेणी शुरू करनी पड़ी.’ इस समारोह में अनिल कपूर, कपिल शर्मा, जूही जावला और नीतेश तिवारी जैसी हस्तियां शामिल होंगी. दादासाहेब फाल्के अकादमी पुरस्कारों के न्यासी बोर्ड में जॉनी लीवर, पहलाज निहलानी, मिथुन चक्रवर्ती और टीपी अग्रवाल शामिल हैं. पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुंबई में एक जून को किया जाएगा.

प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म है 'बेवॉच'

गौरतलब है कि प्रियंका की पहली हॉलीवुड फिल्‍म 'बेवॉच' अमेरिका में रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म में प्रियंका के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी सराहा भी जा रहा है. 'बेवॉच' में प्रियंका विक्‍टोरिया के किरदार में नजर आएंगी. 'बेवॉच' के अलावा प्रियंका अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्‍वांटिको' के दूसरे सीजन में भी नजर आ चुकी हैं. 

भंसाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट का भी बनेंगी हिस्सा

बता दें, संजय लीला भंसाली के अपकमिंग प्रोजेक्ट का हिस्सा प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन बनेंगे. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका भंसाली के साथ एक फिल्म कर रही हैं. हालांकि, इससे संजय बतौर प्रोड्यूसर या डायरेक्टर जुड़ेगे? इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news