Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर, अंकिता-ऐश्वर्या, अभिषेक-ईशा..लड़ते-लड़ते बीत गया दिन, आंसू बह रहे गिन-गिन!
Advertisement
trendingNow11951222

Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर, अंकिता-ऐश्वर्या, अभिषेक-ईशा..लड़ते-लड़ते बीत गया दिन, आंसू बह रहे गिन-गिन!

Bigg Boss 17 Updates: हंगामेदार रहा बिग बॉस के घर में बुधवार का दिन भी. जब कंटेस्टेंट किसी ना किसी बात पर एक दूसरे से भिड़ते दिखे.

Bigg Boss 17: मनारा-मुनव्वर, अंकिता-ऐश्वर्या, अभिषेक-ईशा..लड़ते-लड़ते बीत गया दिन, आंसू बह रहे गिन-गिन!

Bigg Boss Episode: बिग बॉस के इतिहास में बड़े-बड़े झगड़े हुए हैं और उन झगड़ों की चर्चा भी हुई है तो भला ये सीजन अछूता कैसे रहता. इस बार भी घर में जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है. बुधवार का एपिसोड भी झगड़े में ही बीत गया. वो भी सिर्फ किन्हीं दो कंटेस्टेंट के बीच में नहीं बल्कि कई जोड़ियां आपस में टकराई सबसे पहले बात करते हैं मनारा की जो नॉमिनेशन से इतनी आहत हुईं कि उन्होंने घर में हंगामा कर दिया. वो दिमाग के मकानवालों से इतनी नाराज हो गईं कि रोई भीं और दूसरों को रुलाया भी. इतना ही नहीं मनारा ने मुनव्वर को भी नहीं बख्शा और उनसे भी खूब झगड़ती दिखीं. 

आपस में टकराए अभिषेक-ईशा
ईशा और अभिषेक दूसरे की बात को लेकर भिड़ पड़े. ऐश्वर्या शर्मा ने आराम से अभिषेक से कुछ पूछा जिसका जवाब अभिषेक ने चिल्लाते हुए दिया लेकिन उस वक्त ईशा ने उन्हे टोका तो दोनों के बीच भयंकर झगड़ा हो गया. बस देखते ही देखते ये झगड़ा इतना बढ़ा कि ईशा ने अभिषेक से दूरी बनाने का फैसला ले लिया. हालांकि बाद में ईशा से लड़ने को लेकर अभिषेक रोते हुए दिखाई दिए.

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ऐश्वर्या-अंकिता का झगड़ा
दोनों के बीच मनमुटाव दूसरे हफ्ते से ही देखने को मिल रहा है. लेकिन अब जिस तरह से ऐश्वर्या की एग्रेसिव साइड देखने को मिल रही है उसके चर्चे सोशल मीडिया पर भी खूब हो रहे हैं. इतना ही नहीं उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है. बुधवार के एपिसोड में भी अभिषेक संग हुई उनकी लड़ाई अंकिता तक जा पहुंचीं. दोनों बिल्लियों की तरह एक दूसरे से लड़ती दिखीं. इन दोनो की फाइट के चर्चे ही इस वक्त दर्शकों की जुबां पर हैं. खास बात ये है कि इस हफ्ते ये दोनों हीं घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं इनके अलावा 7 और सदस्य नॉमिनेट हैं.     
   

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Trending news