क्या TMKOC शो में हो रही है नयी 'दयाबेन' की एंट्री? ऐश्वर्या शर्मा निभा सकती हैं जेठालाल की वाइफ का रोल
Advertisement
trendingNow12065996

क्या TMKOC शो में हो रही है नयी 'दयाबेन' की एंट्री? ऐश्वर्या शर्मा निभा सकती हैं जेठालाल की वाइफ का रोल

TMKOC New Daya: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो दया के किरदार के बिना अधूरा लगता है. फैंस लंबे समय से दया की वापसी की डिमांड कर रहे हैं. लेटेस्ट खबरों की मानें तो दयाबेन का किरदार ऐश्वर्या शर्मा निभाती नजर आ सकती हैं. आइए जानते हैं सारी डिटेल्स. 

क्या TMKOC शो में हो रही है नयी 'दयाबेन' की एंट्री? ऐश्वर्या शर्मा निभा सकती हैं जेठालाल की वाइफ का रोल

TMKOC New Daya: टीवी पर आने वाला 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो लोगों के दिलों में बहुत खास जगह रखता है. शो के साथ-साथ लोग कुछ किरदारों को भी बहुत पसंद करते हैं. इस लिस्ट में दया भाभी का नाम सबसे पहले आता है. पर दिशा वकानी ने शो को छोड़ दिया है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि ऐश्वर्या शर्मा जल्द ही शो को ज्वाइन कर सकती हैं. ऐसा हुआ है तो एक्ट्रेस दया के अंदाज में फैंस का मनोरंजन करती नजर आएंगी. 

क्या ऐश्वर्या शर्मा निभाएंगी दया का रोल? 

बिग बॉस 17 के घर में नजर आने वाली  ऐश्वर्या शर्मा इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो दया बेन की तरह बोलती नजर आ रही हैं. इसी के बाद से इंटरनेट पर उनसे जुड़ी खबरें सामने आने लग गई हैं. वीडियो में उनकी दया की एक्टिंग को देखें तो वो काफी कमाल की दिखाई दे रही है. यही कारण है कि फैंस उन्हें इस किरदार के लिए पसंद कर रहे हैं. 

फैंस ने की ये डिमांड 

देखते ही देखते उनका यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. कोई उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है, तो कुछ को उन्हें देख दिशा वकानी की याद आ रही है. वहीं, ज्यादातर फैंस को यही कहना है कि ऐश्वर्या शर्मा नयी दया भाभी हो सकती हैं. 

मेकर्स का क्या है कहना 

शो के निर्माताओं की तरफ से इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं है. साथ ही  ऐश्वर्या और नील ने भी ऐसा कुछ नहीं कहा कि वो तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के लिए काम करेंगी. अब देखना होगा कि यह केवल एक वीडियो ही है. या, फैंस के लिए हिंट है कि वो जल्द ही दया के रोल में नजर आने वाली हैं.  

Trending news