बारिश के मौसम ने दीवारों को कर दिया है खराब? घबराएं नहीं, सीलन को खींच लेगा ये सस्ता डिवाइस
Advertisement
trendingNow11909449

बारिश के मौसम ने दीवारों को कर दिया है खराब? घबराएं नहीं, सीलन को खींच लेगा ये सस्ता डिवाइस

Moisture Absorption: दीवार पर मौजूद सीलन बीमारियों का घर बन सकती है, लेकिन आप चाहें तो इस सस्ते डिवाइस के इस्तेमाल से इस सीलन को पूरी तरह से खत्म कर सकते हैं. 

बारिश के मौसम ने दीवारों को कर दिया है खराब? घबराएं नहीं, सीलन को खींच लेगा ये सस्ता डिवाइस

Wall Moisture: भारत में बारिश का मौसम अब तकरीबन समाप्त हो चुका है, लंबे समय तक हुई बारिश की वजह से कई घरों के अंदर की दीवारों में जमकर सीलन आई है. इस सीलन की वजह से घर में बीमारियां भी प्रवेश कर जाती हैं. दरअसल दीवारों में नमी बनी रहती है, इसकी वजह से दीवार में कई बार फंगस भी लग जाता है साथ ही बैक्टीरिया का भी खतरा रहता है. ऐसे में घर के अंदर रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. बता दें कि बारिश के मौसम के बाद अब आप अगर अपने घर की दीवारों में लगी हुई इस सीलन को दूर करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जो ऐसा कर सकता है. ये डिवाइस बेहद ही सस्ता है और बेहद दमदार तरीके से काम करता है और सीलन से छुट्टी दे देता है. आज हम आपको इसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कौन सा है ये डिवाइस 

जिस प्रोडक्ट के बारे में हम आज आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम वॉल डीह्यूमिडिफायर है. ये सीलन भरी दीवारों से नमी को सोख लेता है और इसका नामो-निशान मिटा देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह सीला सोखने के मामले में किसी अन्य डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि ग्राहक सिर्फ ₹4000 की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप नमी और सीलन से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. 

अगर आप मार्केट में वॉल डीह्यूमिडिफायर खरीदने जाते हैं तो ये कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और उमस भरी गर्मी से निपटने के लिए भी ये आपके काम आ सकता है. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.

Trending news