दिवाली में ये डिवाइस वापस ले आएगा दीवारों की खोई हुई रौनक, कुछ ही घंटों में सोख लेगा सारी सीलन
Advertisement
trendingNow11951089

दिवाली में ये डिवाइस वापस ले आएगा दीवारों की खोई हुई रौनक, कुछ ही घंटों में सोख लेगा सारी सीलन

Dehumififier: दीवारों के खोई हुई रौनक वापस लौटाने में ये डिवाइस बड़ा काम आ सकता है, आपको भी इस डिवाइस के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

दिवाली में ये डिवाइस वापस ले आएगा दीवारों की खोई हुई रौनक, कुछ ही घंटों में सोख लेगा सारी सीलन

Use dehumififier: अगर आप समय की कमी के कारण अपने घर की दीवारों पर पेट नहीं करवा पाए हैं और दीवारों पर सीलन मौजूद है तो अब आप इसका इलाज बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं. दर दरअसल मार्केट में एक ऐसा प्रोडक्ट मौजूद है जो दीवारों से सीलन खींच लेता है और उन्हें पहले जैसा बना देता है.

कौन सा है ये डिवाइस 

हम आज आपको जिस दमदार प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम वॉल डीह्यूमिडिफायर है. ये सीलन भरी दीवारों से नमी को सोख लेता है और इसका नामो-निशान मिटा देता है. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सस्ता है और आकार में छोटा है उसके बावजूद भी यह सीला सोखने के मामले में किसी अन्य डिवाइस से कहीं ज्यादा बेहतर है. इसकी कीमत जानेंगे तो आपको यकीनन झटका लगेगा क्योंकि ग्राहक सिर्फ ₹4000 की शुरुआती कीमत में इसे खरीद सकते हैं. इतनी कम कीमत में तो आज की तारीख में कूलर खरीदना भी काफी मुश्किल है. ऐसे में अगर आप नमी और सीलन से निजात पाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है. 

अगर आप मार्केट में वॉल डीह्यूमिडिफायर खरीदने जाते हैं तो ये कई अलग-अलग साइज में उपलब्ध है जिसे आप अपने छोटे कमरे से लेकर हॉल और किचन के लिए भी खरीद सकते हैं. इसे आप टेबल पर रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं साथ ही अपने कमरे की वॉल पर भी फिक्स करवा सकते हैं. यह यंत्र बेहद ही दमदार है और उमस भरी गर्मी से निपटने के लिए भी ये आपके काम आ सकता है. अगर आपको किसी बड़े एरिया के लिए इस यंत्र का इस्तेमाल करना है तो आपको साइज के ऑप्शंस भी मिल जाते हैं.

 

Trending news