फोर्टिस के निदेशक मंडल ने दी आरएचटी के अधिग्रहण को मंजूरी
Advertisement
trendingNow1351318

फोर्टिस के निदेशक मंडल ने दी आरएचटी के अधिग्रहण को मंजूरी

फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक मंडल ने आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट (आरएचटी) के प्रस्तावित अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. आरएचटी सिंगापुर में सूचीबद्ध है. इस कंपनी का मूल्य करीब 4650 करोड़ रुपए है.

फोर्टिस के निदेशक मंडल ने दी आरएचटी के अधिग्रहण को मंजूरी

नई दिल्ली : फोर्टिस हेल्थकेयर के निदेशक मंडल ने आरएचटी हेल्थ ट्रस्ट (आरएचटी) के प्रस्तावित अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है. आरएचटी सिंगापुर में सूचीबद्ध है. इस कंपनी का मूल्य करीब 4650 करोड़ रुपए है. फोर्टिस ने एक बयान में कहा कि यह कदम कंपनी की पुनर्गठन पहल का हिस्सा है. कंपनी भारत में अपनी पूरी संपत्ति का एकीकरण करना चाहती है. इसमें कई चिकित्सकीय प्रतिष्ठान शामिल हैं. साथ ही आरएचटी के दो अस्पतालों को भी फोर्टिस में विलय किया जाना है.

यह भी पढ़ें : सूरत का नन्‍हा मेहमान बना सबसे छोटा दानदाता, दिया बच्‍ची को नया जीवन

बयान के मुताबिक फोर्टिस और आरएचटी ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें आरएचटी की भारत में सभी परिसंपत्तियों, चिकित्सकीय इकाइयों और कारोबार इत्यादि का अधिग्रहण उसकी प्रतिभूतियों की खरीद के माध्यम से किया जाएगा. इसका मूल्य करीब 4650 करोड़ रुपए है. इसमें आरएचटी का 1152 करोड़ रुपये का कर्ज भी शामिल है.

यह भी पढ़ेें : मरने के बाद भी तीन लोगों को नई जिंदगी दे गए दो ब्रेन डेड, खास खबर

फोर्टिेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भावदीप सिंह ने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण पुनर्गठन पहल है और यह आरएचटी के भारत के पूरे कारोबार का एकीकरण करेगी. साथ ही यह कारोबार की पूरी वित्तीय हालत को भी बेहतर बनाएगा.

Trending news