सरकार ने दो नए गर्भ निरोधकों की शुरुआत की
Advertisement

सरकार ने दो नए गर्भ निरोधकों की शुरुआत की

सरकार ने दो नए गर्भ निरोधकों की शुरूआत कर देश के लोगों को उपलब्ध परिवार नियोजन के विकल्पों में विस्तार किया है. इनमें एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन के रूप में है और दूसरा गोली के रूप में है. 

ये गर्भ निरोधक वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं. (file)

नई दिल्ली : सरकार ने दो नए गर्भ निरोधकों की शुरूआत कर देश के लोगों को उपलब्ध परिवार नियोजन के विकल्पों में विस्तार किया है. इनमें एक गर्भ निरोधक इंजेक्शन के रूप में है और दूसरा गोली के रूप में है. ये गर्भ निरोधक वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं. अब तक 10 राज्यों, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, दिल्ली और गोवा में इसकी शुरुआत की गई है.

सरकार के मुताए नए गर्भ निरोधक सुरक्षित हैं
एक सरकारी बयान में कहा गया है कि ये गर्भ निरोधक सुरक्षित और प्रभावी हैं. 'अंतरा' इंजेक्शन तीन महीनों के लिए कारगर है तथा 'छाया' गोली एक सप्ताह के लिए प्रभावी है. यह दंपतियों की बदलती जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगी जिससे महिलाओं को उनकी गर्भधारण योजना में मदद मिलेगी. इन गर्भ निरोधकों की शुरूआत केन्द्रीय परिवार नियोजन पहल 'मिशन परिवार विकास' के तहत की गई है. 

146 जिलों में लागू किया गया मिशन
यह मिशन देश के उच्चतम प्रजनन दर वाले 146 जिलों में लागू किया जा रहा है और जिनका देश की आबादी में 44 प्रतिशत योगदान है. ये जिले सात राज्यों उत्तर प्रदेश,बिहार,मध्य प्रदेश,राजस्थान,झारखंड,छत्तीसगढ और असम में आते हैं. बयान के अनुसार मिशन परिवार विकास परिवार नियोजन पहल का मुख्य उद्देश्य वर्ष 2025 तक कुल प्रजनन दर को 2 .1 तक नीचे लाने का है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में गर्भ निरोधकों की आपूर्ति और वितरण में सुधार लाने के लिए एक नए सॉफ्टवेयर फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक्स इंफॉर्मेशन सिस्टम (एफपी-एलएमआईएस) की शुरुआत की है, जिसमें स्वास्थ्य सुविधाओं तथा गर्भ निरोधकों और आशा कार्यकर्ताओं के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है.

Trending news