'विश्व की आबादी के 95 फीसदी से ज्यादा लोगों में स्वास्थ्य की समस्याएं'
Advertisement

'विश्व की आबादी के 95 फीसदी से ज्यादा लोगों में स्वास्थ्य की समस्याएं'

दुनिया के 95 फीसदी से ज्यादा लोगों में स्वास्थ्य की समस्याएं हैं और उनमें एक तिहाई से ज्यादा को पांच बीमारियां हैं। एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है जिसमें 188 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया है।

'विश्व की आबादी के 95 फीसदी से ज्यादा लोगों में स्वास्थ्य की समस्याएं'

वॉशिंगटन : दुनिया के 95 फीसदी से ज्यादा लोगों में स्वास्थ्य की समस्याएं हैं और उनमें एक तिहाई से ज्यादा को पांच बीमारियां हैं। एक नए अध्ययन में इस बात का पता चला है जिसमें 188 देशों के आंकड़ों को शामिल किया गया है।

द लांसेट में प्रकाशित हुआ है कि पूरी दुनिया में 20 में से सिर्फ एक व्यक्ति को 2013 में स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या नहीं थी जबकि दुनिया की आबादी के एक तिहाई लोगों (2.3 अरब लोगों) को पांच बीमारियां हैं।

अध्ययन में पाया गया कि 1990 और 2013 के बीच स्वास्थ्य के नुकसान के प्रमुख कारण बामुश्किल बदले हैं। 1990 और 2013 में पीठ में दर्द, अवसाद, खून में लोहे की कमी, गर्दन में दर्द और उम्र संबंधी सुनने की समस्याओं के कारण पूरी दुनिया में स्वास्थ्य संबंधी खतरे बढ़े हैं।

Trending news