तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बारे में 10 बातें
Advertisement
trendingNow1311678

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के बारे में 10 बातें

फाइल फोटो

-24 फरवरी 1948 को मैसूर में जन्मीं जयललिता को राजनीति विरासत में नहीं मिली थी।

-15 वर्ष की आयु में कन्नड फिल्मों में वह मुख्‍य अभिनेत्री की भूमिकाएं करने लगी थीं।

-वे दक्षिण भारत की पहली ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने स्कर्ट पहनकर फिल्मों में भूमिका निभाई थी।

-जयललिता अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजी रामचंद्रन उर्फ एमजीआर की करीबी थी।

-जयललिता ने एमजीआर के साथ 28 फिल्मों में काम किया।

-राजनीति में उनके समर्थक उन्हें अम्मा कहकर पुकारा करते थे।

-जयललिता पहली बार वर्ष 1991 में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनीं।

-उन्हें आय से अधिक संपत्ति के एक मामले में सजा भी हुई और मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा लेकिन कर्नाटक हाईकोर्ट ने उन्हें बरी कर दिया जिसके बाद वो फिर से तमिलनाडु की मुख्यमंत्री बनी।

-जयललिता को पहली बार मद्रास विश्वविद्यालय से 1991 में डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली।

-1997 में उनके जीवन पर बनी एक तमिल फिल्म 'इरूवर' आई थी, जिसमें जयललिता की भूमिका ऐश्वर्या राय ने निभाई थी।

 

Trending news