स्वाइनफ्लू से 36 और लोगों की मौत , मृतकों की संख्या 1800 के करीब
Advertisement

स्वाइनफ्लू से 36 और लोगों की मौत , मृतकों की संख्या 1800 के करीब

स्वाइन फ्लू ने 36 और लोगों की जान ले ली जिससे इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 1800 के करीब पहुंच गया जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 30000 पार कर गयी है । प्रभावितों में वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देब शामिल हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

नई दिल्ली : स्वाइन फ्लू ने 36 और लोगों की जान ले ली जिससे इस बीमारी से मरने वालों का आंकडा 1800 के करीब पहुंच गया जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 30000 पार कर गयी है । प्रभावितों में वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देब शामिल हैं जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

कोलकाता के एएमआरआई हास्पिटल द्वारा जारी एक चिकित्सा बुलेटिन में कहा गया है कि पार्टी की केन्द्रीय समिति के सदस्य 61 वर्षीय देब में एच1एन1 वायरस के सकारात्मक लक्षण पाये गये हैं । केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा एकत्रित डाटा के अनुसार 16 मार्च तक 1767 लोग स्वाइन फ्लू से जान गंवा बैठे जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 30366 है ।

गुजरात सबसे प्रभावित राज्य है जहां इस वायरस से 392 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 6186 है । राजस्थान में स्वाइनफ्लू से 384 व्यक्तियों की जान गयी है और 6241 लोग प्रभावित हैं । महाराष्ट्र में 301 व्यक्तियों की जान गयी है और 3579 प्रभावित हैं जबकि मध्य प्रदेश में यह आंकडा क्रमश: 249 और 1946 है ।

दिल्ली में मरने वालों की संख्या 11 बतायी गयी है जबकि स्वाइनफ्लू के मामले 4000 का आंकडा पार कर चुका है ।
तेलंगान में 73 , कनार्टक में 71 और पंजाब में 52 लोगों की मौत हो चुकी है । केरल में 11 जबकि तमिलनाडु में 13 लोगो की मृत्यु हुई जबकि पश्चिम बंगाल में यह संख्या 21 और उत्तर प्रदेश में 35 है । जम्मू कश्मीर में यह संख्या 16 है । आंध्र प्रदेश में मरने वालों की संख्या 20 जबकि छत्तीसगढ में 16 है ।

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी के एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में स्वाइनफ्लू का वायरस पहले की अपेक्षा अधिक घातक रूप ले सकता है । भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञ इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं ।

 

Trending news