ओडिशा : दिवाली के अधजले पटाखे को फिर से जलाने की कोशिश के दौरान आठ बच्चे घायल
Advertisement

ओडिशा : दिवाली के अधजले पटाखे को फिर से जलाने की कोशिश के दौरान आठ बच्चे घायल

ओडिशा के बालेश्वर जिला में दिवाली के अधजले पटाखों को फिर से जलाने की कोशिश करने की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम आठ बच्चे घायल हो गए. 

अधजले पटाखों को फिर से जलाने की कोशिश करने की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम आठ बच्चे घायल हो गए. (FILE - प्रतीकात्मक फोटो)

बालेश्वर (ओडिशा): ओडिशा के बालेश्वर जिला में दिवाली के अधजले पटाखों को फिर से जलाने की कोशिश करने की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम आठ बच्चे घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि पहली घटना सनाधन्दड़ी गांव और दूसरी घटना रायसुआन गांव की है. बस्ता पुलिस थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर धनेश्वर साहू ने बताया कि दोनों घटनाएं दिवाली के अधजले पटाखों को लापरवाही से जलाने के चलते हुई. कुरादिहा इलाका स्थित सनाधन्दड़ी गांव में बच्चों ने अधजले पटाखों को इकट्ठा किया था, जिसे जलाने के दौरान सात बच्चे घायल हो गए. उन्होंने बताया कि ऐसी ही घटना बस्ता खंड के अंतर्गत रायसुआन गांव में हुई थी जिसमें 11 वर्षीय एक बच्चा पटाखों से जल गया. सभी आठ बच्चों को यहां के जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Trending news