देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 2167 हुई
Advertisement
trendingNow1253728

देशभर में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 2167 हुई

देश में स्वाइन फ्लू से आठ और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2167 हो गई और प्रभावितों का आंकड़ा 35,000 को पार कर गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल तक देश भर में स्वाइन फ्लू से 2,167 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या 35,077 हो गई।

नई दिल्ली : देश में स्वाइन फ्लू से आठ और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 2167 हो गई और प्रभावितों का आंकड़ा 35,000 को पार कर गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, कल तक देश भर में स्वाइन फ्लू से 2,167 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि इस बीमारी से प्रभावित होने वालों की संख्या 35,077 हो गई।

स्वाइन फ्लू से सबसे अधिक प्रभाव गुजरात में पड़ा है। यहां एच1एन1 वायरस के संक्रमण से 439 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6,563 लोग प्रभावित हुए हैं। राजस्थान में एच1एन1 वायरस से मरने वालों की संख्या 430 हो गई है और प्रभावितों का आंकड़ा 6,675 हो गया है। दिल्ली में स्वाइन फ्लू से 12 लोगों की मौत हुई है और यहां प्रभावितों की संख्या 4,259 हो गई है।

स्वाइन फ्लू से महाराष्ट्र में 442, मध्य प्रदेश में 316, कर्नाटक में 85, पंजाब में 56, हरियाणा में 54, उत्तर प्रदेश में 45, पश्चिम बंगाल में 26, हिमाचल प्रदेश में 24, आंध्र प्रदेश में 23 और छत्तीसगढ़ में 25 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा तेलंगाना में 79, जम्मू-कश्मीर में 12, केरल में 18 और उत्तराखंड में 13 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से हुई है।

Trending news