अमित शाह ने किया कर्नाटक में बीजेपी की जीत का वादा
Advertisement

अमित शाह ने किया कर्नाटक में बीजेपी की जीत का वादा

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को वादा करते हुए कहा कि 2018 की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी. शाह इस समय कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे हैं. नई दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद उन्होंने राज्य इकाई के नेताओं और करीब 500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यहां राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने के मजबूत इरादे के साथ आया हूं. मुझे लोगों की मनोदशा का अहसास है कि वे उन्हें सेवा करने के लिए हमारी पार्टी को मौका देंगे."

 बीजेपी ने दक्षिणी राज्यों में बहुमत से पहली सरकार 2008 में कर्नाटक में बनाई थी. (फाइल फोटो)

बेंगलुरू: भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को वादा करते हुए कहा कि 2018 की शुरूआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी. शाह इस समय कर्नाटक के तीन दिन के दौरे पर शनिवार को यहां पहुंचे हैं. नई दिल्ली से यहां पहुंचने के बाद उन्होंने राज्य इकाई के नेताओं और करीब 500 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यहां राज्य में भाजपा को सत्ता में लाने के मजबूत इरादे के साथ आया हूं. मुझे लोगों की मनोदशा का अहसास है कि वे उन्हें सेवा करने के लिए हमारी पार्टी को मौका देंगे."

150 सीटें जीतने का प्रयास

प्रसिद्ध मैसूर पेटा (पगड़ी) और भगवा शॉल ओढ़े शाह ने कहा कि पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए 225 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटें जीतने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा, "हम लोगों को भ्रष्ट और अक्षम कांग्रेस सरकार से मुक्ति दिलाएंगे और राज्य को कांग्रेस मुक्त बनाएंगे, जैसा कि हमने अन्य राज्यों में किया है." बीजेपी ने दक्षिणी राज्यों में बहुमत से पहली सरकार 2008 में कर्नाटक में बनाई थी और पांच साल सत्ता में रहने के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदले गए. 

 2013 में कांग्रेस को बहुमत

उसके बाद 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत हासिल हुआ. केंद्रीय मंत्रियों डी. वी. सदानंद गौड़ा और अनंत कुमार, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बी. एस. येदियुरप्पा, पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार समेत अन्य नेताओं ने शाह की अगवानी की और उन्हें पार्टी मुख्यालय लेकर गए. 

Trending news