केजरीवाल ने केंद्र को राफेल सौदे की फाइल दिखाने की चुनौती दी
Advertisement

केजरीवाल ने केंद्र को राफेल सौदे की फाइल दिखाने की चुनौती दी

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की आप सरकार पिछले 70 वर्षों में देश की सबसे ईमानदार सरकार है.

फाइल फोटो

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा शासित केंद्र को चुनौती दी कि वह एक केंद्रीय समिति द्वारा उनकी सरकार की 400 फाइलों की गई जांच के बदले उन्हें राफेल सौदे की फाइल दिखाये. आप प्रमुख केजरीवाल ने अपनी पार्टी के चंदा अभियान की शुरूआत के मौके पर कहा, ‘‘मुझे केवल चार फाइलें चार दिन के लिए दिखाने की जरूरत है जिसमें एक राफेल सौदे की फाइल शामिल है. मैं (उन्हें) जीवन भर के लिए जेल भेज दूंगा.’’ 

उन्होंने कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और दावा किया कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की आप सरकार पिछले 70 वर्षों में देश की ‘‘सबसे ईमानदार’’ सरकार है.उन्होंने अपने ‘‘ईमानदार’’ पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों से भाजपा और कांग्रेस समर्थकों का विश्वास के साथ सामना करने को कहा. उन्होंने मोदी पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली के लोगों का सीना मात्र 56 इंच नहीं बल्कि 60 इंच फूला हुआ है क्योंकि वे गर्व से भरे हैं. 

इस बीच राफेल विमान सौदे को लेकर भाजपा द्वारा राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप लगाए जाने पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी को राहुल गांधी के लिए विशेषण गढने की बजाय राफेल मामले में तथ्यों के आधार पर जवाब देना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने कहा,‘वही पीयूष गोयल (रेल मंत्री) हैं जिन पर स्वयं पर इतने बड़े- बड़े प्रश्न चिह्न लगे हुए हैं. जब पीयूष जी पर हमने प्रश्न उठाए तो निर्मला सीतारमण जी उनके बचाव में आईं. आज स्वयं रेलवे मंत्री प्रकट हुए. अपने मंत्रालय को पटरी पर रख नहीं पा रहे, रक्षा मंत्रालय के बारे में बात कर रहे हैं.’

(इनपुट-भाषा)

Trending news