मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पहली बार बोले केजरीवाल- दूसरे केसों में पुलिस इतनी गंभीर क्यों नहीं?
Advertisement

मुख्य सचिव से मारपीट मामला: पहली बार बोले केजरीवाल- दूसरे केसों में पुलिस इतनी गंभीर क्यों नहीं?

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की पिटाई मामले में पहली बार बोले अरविंद केजरीवाल. पुलिस इस मामले में ज्यादा गंभीरता दिखा रही है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, जांच एजेंसियों इसी मामले में इतनी गंभीर क्यों. (फोटो- ANI)

नई दिल्ली: मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पहली बार बयान दिया है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुलिस इस मामले में कुछ ज्यादा ही गंभीरता दिखा रही है. उन्होंने पूछा कि 'पुलिस जितनी शिद्दत से इस मामले की जांच कर रही है, उतनी शिद्दत से जस्टिस लोया की मौत की जांच क्यों नहीं की जा रही है?'

  1. मुख्य सचिव से मारपीट मामले पर बोले केजरीवाल
  2. जस्टिस लोया मामले की इतनी शिद्दत से जांच क्यों नहीं- केजरीवाल
  3. केजरीवाल ने एलजी से मुलाकात का वक्‍त मांगा

सीएम केजरीवाल ने मीडिया से कहा, 'जितनी शिद्दत से इस मामले की जांच हो रही है, मुझे खुशी है.. होनी चाहिए. लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया के कत्‍ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की भी हिम्‍मत दिखाएं तो देश उनको बधाई देगा.'

 

 

वहीं, सीएम केजरीवाल ने इस मामले पर मुलाकात कर चर्चा के लिए दिल्‍ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल से वक्‍त मांगा है.

 

Trending news