ओरैया ट्रेन हादसा : उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
Advertisement

ओरैया ट्रेन हादसा : उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हादसे के पीड़ित इन नंबरों के जरिए अपने सगे-संबंधियों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. घटनास्थल पर यूपी एटीएस की टीम रवाना हो गई है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार को हुई रेल दुर्घटना में 24 लोगों की मौत हो गई थी. (file pic)

नई दिल्ली : मुजफ्फरनगर ट्रेन हादसे के चार दिन के अंदर कानपुर और इटावा के बीच ओरैया में एक और रेल दुर्घटना हुई. आजमगढ़ से दिल्ली आ रही 12225 (अप) कैफियत एक्सप्रेस ओरैया के पास एक डंपर से टकरा गई. हादसे में करीब 74 लोगों के घायल होने की खबर है, इनमें से चार गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसे का कारण ट्रेन का एक डंपर से टकराना बताया जा रहा है, टक्‍कर के बाद ट्रेन के 10 डिब्‍बे पटरी से उतर गए.

  1. कैफियत एक्‍सप्रेस के 10 डिब्‍बे पटरी से उतरे
  2. हादसे में 74 लोगों के घायल होने की खबर
  3. लखनऊ से एनडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची

मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. हादसे के बाद उत्‍तर प्रदेश पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. हादसे के पीड़ित इन नंबरों के जरिए अपने सगे-संबंधियों के बारे में जानकारी पा सकते हैं. घटनास्थल पर यूपी एटीएस की टीम रवाना हो गई है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि मामले की जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 23 लोगों की मौत

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया ट्वीट
घटना की जानकारी मिलने के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्वीट कर बताया कि वे हालात पर खुद नजर बनाए हुए हैं. कुछ यात्रियों को चोटें लगी हैं. अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

रेलवे की तरफ से जारी हेल्पलाइन नंबर

एफडी : 05278-222603
एसएचजी : 9794839010
लखनऊ: 9794830975
लखनऊ: 0522-2237677
आजमगढ़: 9794843929

यूपी पुलिस के हेल्‍पलाइन नंबर

उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी

गौरतलब है कि शनिवार को पुरी से हरिद्वार जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस मुजफ्फरनगर के पास खतौली में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस दुर्घटना में 24 लोग मारे गए थे. इसके बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु पर विपक्ष ने हमला किया था और लापरवाही का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की.

Trending news