शाहरुख की हिरासत पर आजम खाने बोले-मोदी और उनके 'मित्र' ओबामा मुसलमानों को शांति से जीने नहीं दे रहे
Advertisement

शाहरुख की हिरासत पर आजम खाने बोले-मोदी और उनके 'मित्र' ओबामा मुसलमानों को शांति से जीने नहीं दे रहे

अमेरिकी हवाई अड्डे पर अभिनेता शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने पर यूपी के केंद्रीय मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हमला बोला है। 

शाहरुख की हिरासत पर आजम खाने बोले-मोदी और उनके 'मित्र' ओबामा मुसलमानों को शांति से जीने नहीं दे रहे

रामपुर : अमेरिकी हवाई अड्डे पर अभिनेता शाहरुख खान को हिरासत में लिए जाने पर यूपी के केंद्रीय मंत्री आजम खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा पर हमला बोला है। 

आजम ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से कहा, 'मोदी जी यहां हम लोगों को शांति से जीने की इजाजत नहीं दे रहे, दूसरी ओर पीएम के मित्र बराक ओबामा हमें जीने नहीं देंगे।'

आजम ने कहा, 'हम (मुस्लिम) बहुत परेशान हैं और नहीं जानते कि कहां जाएं।'

अपनी बात समझाने के लिए सपा नेता ने हिंदी गाने का सहारा लिया। उन्होंने कहा, 'समझेगा कौन यहां, दर्द भरे दिल की जुबां/जाएं तो जाएं कहां'।

गाजियाबाद में भाजपा नेता बृजपाल तेवतिया पर हुए हमले पर आजम ने कहा कि बुलेट के इस्तेमाल को सही नहीं ठहराया जा सकता भले ही गोली सही काम के लिए चलाई गई हो।

उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री ने कहा कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था सही रास्ते पर है और पुलिस प्रशासन अपराधियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई कर रहा है।

Trending news