बराक ओबामा ने टाइम मैग्‍जीन में नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखा लेख, भारत का 'रिफॉर्मर इन चीफ' करार दिया
Advertisement

बराक ओबामा ने टाइम मैग्‍जीन में नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखा लेख, भारत का 'रिफॉर्मर इन चीफ' करार दिया

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लेख लिखा है। टाइम मैग्‍जीन में छपे लेख में ओबामा ने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का रिफॉर्मर इन चीफ करार दिया है।

बराक ओबामा ने टाइम मैग्‍जीन में नरेंद्र मोदी की तारीफ में लिखा लेख, भारत का 'रिफॉर्मर इन चीफ' करार दिया

नई दिल्‍ली : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ में लेख लिखा है। टाइम मैग्‍जीन में छपे लेख में ओबामा ने मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें भारत का रिफॉर्मर इन चीफ करार दिया है।

ओबामा ने इस लेख में लिखा कि मोदी का भारत में गरीबी हटाने पर जोर है। वे गरीबी हटाने का अच्‍छा प्रयास कर रहे हैं। मोदी ने पहले चाय बेचकर परिवार को आगे बढ़ाया और अब देश को आगे बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा, डिजिटल इंडिया के जरिये भारत को आधुनिक बनाने की कोशिश कर रहे हैं। अपनी तारीफ किए जाने पर मोदी ने ओबामा का शुक्रिया अदा किया है।  

 
ओबामा ने ये लेख दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट निकालने के मौके पर लिखा है। ओबामा ने लिखा कि मोदी बचपन में अपने परिवार के जीवकोपार्जन के लिए चाय बेचने में पिता का हाथ बंटाया करते थे। आज वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के मुखिया हैं और एक गरीब किशोर से प्रधानमंत्री बनने तक की उनकी कहानी उभरते भारत के जोश और क्षमताओं को प्रदर्शित करती है।

ओबामा ने लिखा है कि देश को आगे ले जाने के लिए दृढ़संकल्पित मोदी का मकसद गरीबी को कम करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, महिलाओं और लड़कियों का सशक्तिकरण है। भारत की तरह, वो आधुनिकता और परंपरा के समागम हैं। जो योग के लिए समर्पित हैं और भारतीय नागरिकों से ट्विटर के जरिए जुड़ते है व डिजिटल इंडिया का सपना देखते हैं।

ओबामा ने यह लिखा कि जब वे वॉशिंगटन आए तो नरेंद्र और मैं डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर के स्मारक पर गए थे। हमने गांधी और किंग की शिक्षाओं को याद किया कि कैसे हमारे देश में पृष्ठभूमि और आस्था की विविधता एक ताकत है जिसकी हमें रक्षा करनी है। भारत में एक अरब से भी ज्यादा भारतीय साथ-साथ रह रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं, ये पूरी दुनिया के लिए एक प्रेरणादायक मॉडल हो सकता है।

Trending news