बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी का छलका दर्द, कहा- BJP की ज्यादा सीटों के बावजूद नीतीश कुमार हैं CM
Advertisement
trendingNow1955981

बिहार सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी का छलका दर्द, कहा- BJP की ज्यादा सीटों के बावजूद नीतीश कुमार हैं CM

औरंगाबाद में आयोजित BJP की एक बैठक में शामिल हुए बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी का दर्द छलका है. उन्होंने गठबंधन की सरकार की मजबूरियां गिनाईं.

 

बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी (फोटो साभार: ANI)

औरंगाबाद: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार में 'बडे भाई' की भूमिका में शामिल भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और राज्य के मंत्री सम्राट चौधरी के बयान ने जेडीयू-बीजेपी के संबंधों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है, गठबंधन में काम करना चुनौतीपूर्ण है. उन्होंने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि गठबंधन की सरकार में बहुत कुछ सहना भी पड़ता है.

  1. बिहार में NDA में खटपट के आसार
  2. BJP के मंत्री के बयान से अटकलें तेज
  3. गठबंधन सरकार की मजबूरी पर छलका दर्द

'गठबंधन में काम करना आसान नहीं'

बिहार के औरंगाबद में रविवार को पार्टी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हो या मध्य प्रदेश हो वहां हमारा नेतृत्व है. झारखंड में भी जब सरकार थी तब नेतृत्व था, लेकिन बिहार में हम गठबंधन में हैं. जब आपका नेतृत्व होता है तो बहुत काम आसान हो जाता है. यहां स्वतंत्र सरकार नहीं है. यहां गठबंधन में काम करना आसान नहीं होता. यहां काम करना चुनौतीपूर्ण भरा है. उन्होंने आगे कहा कि बिहार में हम लोगों के लिए काम करना बहुत चैलेंजिंग है.

 

 

'बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है'

मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, 'बिहार में काम करना, बिहार की सरकार के साथ काम करना क्योंकि दो नहीं चार-चार विचारधाराओं से एक साथ लड़ना पड़ता है. जेडीयू के साथ या 'हम' या 'वीआईपी' के साथ सभी चार तरह की पार्टियों के गठबंधन की सरकार चल रही है, ऐसी परिस्थिति में बहुत सी चीजों को सहना भी पड़ता है.' बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल चौधरी का दर्द यहीं भर नहीं दिखाई दिया. उन्हें इसका भी अफसोस है कि भाजपा के पास ज्यादा सीट होने के बावजूद नीतीश कुमार का नेतृत्व है.

यह भी पढ़ें: नीतीश ने मिलाया विपक्ष के सुर में सुर! फोन टेपिंग मामले पर दिया बड़ा बयान

ज्यादा सीट जीतने के बावजूद नीतीश कुमार CM

बिहार पंचायती राज विभाग के मंत्री चौधरी ने आगे कहा, 'नीतीश जी की जदयू 43 सीट कर जीत कर आए और हम 74 सीट जीतकर भी आए. इसके बावजूद तब भी हमने उनको मुख्यमंत्री के तौर पर स्वीकार किया. ये कोई नई बात नहीं है, जब नीतीश जी 37 सीट जीतकर आए थे 2000 में और 68-69 सीट जीतकर भाजपा आई थी तब भी नीतीश जी को मुख्यमंत्री को इस पार्टी ने माना था, क्योंकि इस पार्टी को पूरी तरह सम्मुख बनाने की जरूरत थी.'

सियासत होगी गर्म

गौरतलब है कि बिहार NDA में BJP और JDU के अलावा हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शामिल है. चौधरी के इस बयान के बाद अब तय है कि इस बयान के कई मायने निकाले जाएंगे और राज्य में सियासत अब गर्म होगी.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

LIVE TV
 

Trending news