Bihar Crime: मधेपुरा में कॉमरेड राजेश हांसदा हत्या कांड में युवा राजद नेता समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1931586

Bihar Crime: मधेपुरा में कॉमरेड राजेश हांसदा हत्या कांड में युवा राजद नेता समेत 10 लोगों पर मामला दर्ज

Bihar Crime: मधेपुरा में बीते दिनों भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं अब इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहा हैं.

फाइल फोटो

मधेपुरा: Bihar Crime: मधेपुरा में बीते दिनों भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा की अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, वहीं अब इस मामले में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहा हैं. दरअसल इस हत्या कांड में मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद और बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर के बहुत ही करीबी युवा राजद नेता समेत 10 लोगों पर मुरलीगंज थाना में मामला दर्ज हुआ है. 

बताया जा रहा है कि पुराने भूमि विवाद को लेकर चली आ रही रंजिश में अब तक भाकपा नेता कॉमरेड राजेश हांसदा समेत चार लोगों की हत्या हो चुकी है. मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रजनी प्रसादी चौक स्थित नया नगर टोला से जुड़ा है. इस सनसनीखेज घटना को लेकर मृतक के पत्नी रंजू देवी ने बताया कि पिछले सन 1985 से बटेदारी की जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है इस विवाद में मेरे ससुर की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं इस बीच मेरे पति की भी गोली मारकर हत्या कर दिया गया. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: राजद विधायक का मां दुर्गा को लेकर आपत्तिजनक बयान, मचा बवाल

उन्होंने बताया कि हम और हमारे पति किराना दुकान पर बैठे थे इसी बीच दो बाइकपर सवार 4 अपराधियों ने सिगरेट के बहाने मेरे दुकान में घुस कर मेरे पति को गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मृतक के पत्नी रंजू देवी ने बताया कि हरेराम पौदार, अशोक दास, छोटू यादव, राजीव राजा और पूर्व मुखिया पति विश्वजीत कुमार उर्फ पिंटू यादव ने इस घटना को अंजाम दिया है. 

वहीं थाना में प्रेषित आवेदन के आलोक में शेखर यादव,ओमप्रकाश दास,प्रदीप दास,रंजीत यादव, नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद स्वेत कमल उर्फ़ बौआ यादव को साजिश करता के रूप में नामजद अभियुक्त बनाया गया है. हालांकि इस हत्या कांड मामले को लेकर मृतक के दोस्त बिजेंद्र दास ने बताया कि पिछले कई महीनों से कॉमरेड राजेश हांसदा को धमकी मिल रही थी जमीन खाली करो नहीं तो मौत के घाट उतार देंगे, जब मीडिया के द्वारा पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ युवा राजद नेत्री अनिता कुमारी के पति राजीव राजा समेत कई लोगों का नाम बताया. 

वहीं इस पूरे मामले को लेकर मुरलीगंज थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि मृतक के पत्नी द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है जिसमे मुरलीगंज नगर पंचायत के पूर्व मुख्य पार्षद समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने बताया कि फिलहाल वरीय अधिकारी के द्वारा डॉग स्क्वायड को मंगवा कर जांच प्रक्रिया पूरी की गई है साथ हीं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इस पूरे मामले में कई सफेद पोश और भू माफिया का नाम सामने आ रहा है तो क्या मधेपुरा पुलिस इस मामले में बहरहाल क्या रुख अपनाती है.

Trending news