नन से रेप के आरोप में बिशप फ्रांको मुलक्कल गिरफ्तार, 3 दिन से चल रही थी पूछताछ
Advertisement

नन से रेप के आरोप में बिशप फ्रांको मुलक्कल गिरफ्तार, 3 दिन से चल रही थी पूछताछ

मुलक्कल पर साल 2014 और 2016 के बीच एक नन से बार-बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने का आरोप है. 

पुलिस ने बताया कि पिछले तीन दिनों से तेजी से चल रही पूछताछ के बाद मुलक्कल को गिरफ्तार किया गया है.

कोच्चि: एक नन से बलात्कार के आरोपों को लेकर बढ़ते जन आक्रोश के बीच बिशप फ्रांको मुलक्कल को शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि पिछले तीन दिनों से तेजी से चल रही पूछताछ के बाद केरल पुलिस ने 54 वर्षीय मुलक्कल को गिरफ्तार किया गया है. इससे एक दिन पहले पोप ने मुलक्कल को पादरी की उनकी जिम्मेदारियों से ‘अस्थायी’ तौर पर मुक्त कर दिया था.

मीडिया को संबोधित करते हुए कोट्टयम के एसपी हरि शंकर ने कहा, "अभी तक के साक्ष्यों और तीन दिन से चल रही पूछताछ के बाद हमने बिशप फ्रांको को गिरफ्तार किया है. हमने उनकी चिकित्सा जांच कराई है. जांच आगे भी जारी रहेगी. उन्हें कल सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा." 

हालांकि उन्हें बिशप के खिलाफ क्या सबूत मिले हैं, इस पर बहुत अधिक जानकारी देने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि सबूतों को इस समय नहीं बताया जा सकता क्योंकि मामले की जांच जारी है और यह ट्रायल की प्रक्रिया में आ चुका है लेकिन जांच अधिकारी इस निर्णय पर पहुंचे हैं कि इस केस में सबूत हैं. इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार करने का निर्णय लिया. 

यह पूछे जाने पर कि किया जांच टीम उन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी जो बिशप मुलक्कल के समर्थन में उतरे थे, इस पर शंकर ने कहा कि इस मामले में अलग से मामले दर्ज किए गए हैं और उनकी जांच जारी है, पर्याप्त सबूत मिलने पर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.  मुलक्कल तीन दिन पहले एसआईटी के बीच पेश हुए थे. आज सुबह वह तिरुअनंतपुरम क्राइम ब्रांच (सीआईडी) के ऑफिस पहुंचे जहां पांच सदस्यीय टीम ने उनसे पूछताछ की.

उधर, कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया ने केरल नन रेप केस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें मीडिया से बिशप फ्रांको मुलक्कल के केस के बारे में पता चला है. यह हम सभी के लिए दुखद क्षण है. हमें न्यायायिक व्यवस्था पर पूरा भरोसा है.

 

Trending news