नवजोत सिंह सिद्धू देश के हितों की कीमत पर पाकिस्तानी पीएम को कर रहे हैं ‘खुश’ : BJP
Advertisement

नवजोत सिंह सिद्धू देश के हितों की कीमत पर पाकिस्तानी पीएम को कर रहे हैं ‘खुश’ : BJP

बीजेपी ने कहा,‘एक तरफ तो पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की पेशकश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसका सेना प्रमुख भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है.’ 

बीजेपी ने कहा, ‘यह अजीब बात है कि पाकिस्तान का सेना प्रमुख भारत को धमकी दे रहा है और सिद्धू को उसकी (बाजवा) आंखों में शांति और सौहार्द नजर आता है.' (फाइल फोटो)

चंडीगढ़: बीजेपी ने शनिवार को आरोप लगाया कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू देश के हितों की कीमत पर अपने ‘मित्र’ पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को खुश कर रहे हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने यहां एक बयान में कहा,‘एक तरफ तो पाकिस्तान सिख श्रद्धालुओं के लिए करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने की पेशकश कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ उसका सेना प्रमुख भारत को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा है.’

चुघ ने आरोप लगाया,‘सिद्धू अपने देश के हितों की कीमत पर अपने मित्र पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को खुश कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा,‘यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिद्धू प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ कर रहे हैं और एक ऐसे प्रस्ताव को लेकर उन्हें धन्यवाद दे रहे हैं जो अभी आधिकारिक रूप से भारत को मिला ही नहीं है.’

fallback
नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में पाकिस्तानी पीएम इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पाकिस्तान गए थे.

उल्लेखनीय है कि सिद्धू ने शुक्रवार को दावा किया था कि पाकिस्तान ने ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक सिख तीर्थयात्रियों की सीधी पहुंच की अनुमति देने का निर्णय लिया है.

बीजेपी नेता ने कहा,‘यह अजीब बात है कि पाकिस्तान का सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा भारत को धमकी दे रहा है और सिद्धू को उसकी (बाजवा) आंखों में शांति और सौहार्द नजर आता है. वास्तव में वह पाकिस्तान के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहे हैं और भारत में एक निर्वाचित प्रतिनिधि की गरिमा को ठेस पहुंचा रहे हैं.’

(इनपुट - भाषा)

Trending news