मोदी सरकार ने मनरेगा के लिए 34,699 करोड़ रु. आबंटित किए
Advertisement
trendingNow1249602

मोदी सरकार ने मनरेगा के लिए 34,699 करोड़ रु. आबंटित किए

संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना को राजग सरकार द्वारा बजट 2015.16 में 34,699 करोड़ रुपए का बजटीय आबंटन किया गया है जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक है।

मोदी सरकार ने मनरेगा के लिए 34,699 करोड़ रु. आबंटित किए

नई दिल्ली : संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गई मनरेगा योजना को राजग सरकार द्वारा बजट 2015.16 में 34,699 करोड़ रुपए का बजटीय आबंटन किया गया है जो चालू वित्त वर्ष की तुलना में करीब 12 प्रतिशत अधिक है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मनरेगा को ‘कांग्रेस पार्टी की विफलता का जीवित प्रमाण’ बताया था।

हालांकि, ग्रामीण विकास मंत्रालय के कुल आबंटन में केवल 5.12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। मंत्रालय को 71,695.08 करोड़ रुपए का बजटीय आबंटन मिला है जिसमें रोजगार सृजन, आवास, कौशल विकास व सड़क संपर्क पर जोर दिया गया है।

2014-15 के संशोधित अनुमान में करीब 31,000 करोड़ रुपए के पूर्व आबंटन में यह बढ़ोतरी ऐसे समय में की गई जब मोदी एवं कई अन्य मंत्री कांग्रेस नीति संप्रग सरकार द्वारा शुरू की गई इस महती ग्रामीण रोजगार योजना की आलोचना करते रहे हैं।

Trending news