जानें, मुंबई एयरपोर्ट पर एक चप्‍पल ने कैसे खोली लाखों की सोने की स्‍मगलिंग की पोल
Advertisement

जानें, मुंबई एयरपोर्ट पर एक चप्‍पल ने कैसे खोली लाखों की सोने की स्‍मगलिंग की पोल

आरोपी के पास से मिले सोना 381 ग्राम सोने का है. बरामद किए सोने की कीमत 11,12,139 बताई जा रही है.

इस तरह आरोप चप्पल में सोने के बिस्कुट छुपा के ले जा रहा था. (फोटो साभार-एएनआई)

नई दिल्ली/मुंबई: मुंबई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सोने के दो बिस्किट के साथ एक यात्री को दबोचा है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के पास से मिले सोना 381 ग्राम सोने का है. बरामद किए सोने की कीमत 11,12,139 बताई जा रही है. आरोपी ने दोनों सोने के बिस्किट को अपनी चप्पल में छुपा रखा था. 

fallback

जानकारी के मुताबिक, कस्टम अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले 30 मार्च को राजस्थान का जयपुर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एक तस्कर को गिरफ्तार किया था. 

कस्टम विभाग की एयरपोर्ट विंग ने एक बार फिर तस्करी का सोना पकड़ा था. एयर एशिया की फ्लाइट से आने वाले यात्री के पास से 670 ग्राम सोने का बिस्किट बरामद हुआ था, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये है. कस्टम उपायुक्त कुलदीप सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. 

Trending news