VIDEO: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, गृह मंत्री अमित शाह ने की J&K LG सिन्हा से बात
Advertisement

VIDEO: अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा, गृह मंत्री अमित शाह ने की J&K LG सिन्हा से बात

अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने की घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा से बात की. NDRF की टीमें वहां भेजी जा रही हैं.

फोटो साभार: ANI

कश्मीर: पवित्र अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के पास बादल फटने (Cloudburst) की खबर है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने अतिरिक्त NDRF टीम भेजने की जानकारी दी है.

  1. अमरनाथ गुफा के पास बादल फटा
  2. एसडीआरएफ की अतिरिक्त टीम तैनात
  3. गृह मंत्री ने की एलजी मनोज सिन्हा से बात

SDRF की अतिरिक्त टीम तैनात

बताया जा रहा है कि जिस वक्त बादल फटा उस समय कोई भी श्रद्धालु अमरनाथ गुफा (Amarnath Cave) के अंदर मौजूद नहीं था. एसडीआरएफ की दो टीमें पहले से ही पवित्र गुफा में हैं. गांदरबल से एसडीआरएफ की एक अतिरिक्त टीम को भेजा गया है.

 

 

यह भी पढ़ें: बैंक यदि डूबा तो ग्राहक के हित की रक्षा करेगी सरकार, 90 दिनों में मिलेगा पैसा

गृह मंत्री ने लिया जायजा

वहीं इस घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा बात की. गृह मंत्री ट्वीट किया, 'बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास बादल फटने के संबंध में मैंने जम्मू-कश्मीर के LG मनोज सिन्हा जी से बात कर जानकारी ली है. राहत कार्यों व स्थिति के सटीक आकलन के लिए NDRF की टीमें वहां भेजी जा रही हैं.

 

 

LIVE TV

 

Trending news