सीएम योगी का शर्मनाक बयान, कहा- लोग चाहते हैं बच्‍चों का पालन भी सरकार करे
Advertisement

सीएम योगी का शर्मनाक बयान, कहा- लोग चाहते हैं बच्‍चों का पालन भी सरकार करे

42 मौतों के बाद निशाने पर आई उत्‍तर प्रदेश सरकार के मुखिया सीमए योगी आदित्‍यनाथ ने गैर जिम्‍मेदाराना बयान दिया है.

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 42 बच्‍चों की मौत होने के मामला सामना आया है. (file pic)

नई दिल्‍ली : गोरखुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 48 घंटे के दौरान हुई 42 मौतों के बाद निशाने पर आई उत्‍तर प्रदेश सरकार के मुखिया सीमए योगी आदित्‍यनाथ ने गैर जिम्‍मेदाराना बयान दिया है. माना जा रहा है कि उनका यह बयान जी न्‍यूज की ओर से मंगलवार को दिखाए स्टिंग ऑपरेशन को लेकर भी है. योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि ऐसा लगता है कि लोग चाहते हैं उनके बच्‍चों को सरकार पाले. सीएम ने कहा कि मुझे लगता है कि कही ऐसा न हो कि लोग बच्‍चे के दो साल का होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें कि अब सरकार ही उनका पालन पोषण करे.

योगी आदित्‍यनाथ ने मीडिया को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हर बात के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराना ठीक नहीं है. मीडिया कहती है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा हुआ है.

योगी ने आगे कहा कि हम लोग मानते हैं कि सरकार की जिम्‍मेदारी है. लगता है हम सारी जिम्‍मेदारी से मुक्‍त हो गए. वह बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्‍होंने इस दौरान लोगों के जिम्मेदारियों से भागने की आदत पर तंज कसा. इसके अलावा भी उन्‍होंने अपने संबोधन में कई बातें कहीं, पेश हैं उनके बयान की खास बातें...

सीएम के बयान की खास बातें

  • हर बात के लिए सरकार को जिम्‍मेदार ठहराना ठीक नहीं
  • ऐसा न हो कि लोग दो साल का होने पर बच्‍चों को सरकार भरोसे छोड़ दें
  • लोगों की उम्‍मीद है कि सरकार ही उनके बच्‍चों का पालन पोषण करे
  • लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं
  • लोगों की आदत होती है कि हर काम के लिए सरकार के भरोसे रहते हैं
  • सीएम योगी ने कहा कि मीडिया कहती है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है
  • हमलोग मानते हैं कि सरकार की जिम्मेदारी है. लगता है हम सारी जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए
  • यूपी सरकार ने 1000 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड के लिए आवंटित किए हैं
  • सिडबी (SIDBI) के साथ मिलकर 15 सितंबर से इस योजना की शुरुआत की जाएगी
  • इससे युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें : नहीं थम रही मासूमों की मौत, 48 घंटे में 42 बच्चों की मौत

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी सरकार ने 1000 करोड़ रुपए स्टार्टअप फंड के लिए आवंटित किए हैं. सिडबी के साथ मिलकर 15 सितंबर से इस योजना की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार मुहैया कराने में मदद मिलेगी. गौरतलब है कि बुधवार को गोरखपुर में बाबा रघुवर दास (BRD) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मासूमों की मौत का मामला सामने आया है. बीते 48 घंटों में यहां पर 42 बच्‍चों की मौत का मामला सामने आया है.

यह भी पढ़ें : गोरखपुर हादसा: 8 महीने में 1250, अगस्त में 290 बच्चों ने तोड़ा दम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 72 घंटों में 61 बच्चों की मौत हो चुकी है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इस अस्पताल में हर साल इतनी ही मौतें होती हैं. बीते तीन दिनों में अस्पताल में 61 बच्चों की मौत हो चुकी हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक इंसेफलाइटिस वार्ड में 11, नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एनआईसीयू) में 25 और शिशु चिकित्सा वार्ड में 25 बच्चों की मौत हुई है.

Trending news