आठ शहरों की वायु गुणवत्ता पर रोज बुलेटिन जारी करेगी सीपीसीबी
Advertisement

आठ शहरों की वायु गुणवत्ता पर रोज बुलेटिन जारी करेगी सीपीसीबी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने आठ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रकाश डालने के लिए प्रतिदिन बुलेटिन सेवा शुरू की है। यह शहर दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, फरीदाबाद, कानपुर, आगरा और वाराणसी हैं।

नई दिल्ली : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने आठ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक पर प्रकाश डालने के लिए प्रतिदिन बुलेटिन सेवा शुरू की है। यह शहर दिल्ली, चेन्नई, हैदराबाद, अहमदाबाद, फरीदाबाद, कानपुर, आगरा और वाराणसी हैं।

बुलेटिन सीपीसीबी की साइट पर जारी किया गया है। यह रोजाना वायु गुणवत्ता सूचकांक का तुलनात्मक डेटा मुहैया कराएगा जो मध्यम, संतोषजनक और निम्न श्रेणियों में होगा। इसके अलावा बुलेटिन यह भी बताएगा कि कौन से खास इलाके में सबसे ज्यादा प्रदूषण है। सूचकांक औसत पिछले 24 घंटों की गणना करेगा।

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बुलेटिन देश के आठ शहरों को कवर करेगा तथा इसमें और शहर बाद में जोड़े जाएंगे। आज के बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत निम्न है जबकि चेन्नई का स्तर संतोषजनक है।

Trending news