Arvind Kejriwal: दिल्‍ली में ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, BJP का था 800 करोड़ का बजट- केजरीवाल
Advertisement
trendingNow11325020

Arvind Kejriwal: दिल्‍ली में ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, BJP का था 800 करोड़ का बजट- केजरीवाल

Kejriwal attack on BJP: दिल्ली विधान सभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बीजेपी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है.

Arvind Kejriwal: दिल्‍ली में ऑपरेशन लोटस हुआ फेल, BJP का था 800 करोड़ का बजट- केजरीवाल

Arvind Kejriwal brings Confidence motion: दिल्ली विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने विश्वास मत प्रस्ताव को सदन में पेश किया. प्रस्ताव पेश करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह प्रस्ताव हम इसलिए लेकर आए हैं, ताकि पता चल सके कि आम आदमी पार्टी (AAP) का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक विधायक पार्टी के साथ है. बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि उनकी सरकार को गिराने के लिए भाजपा द्वारा शुरू किया गया 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया, क्योंकि वह 'आप' के किसी भी विधायक को नहीं खरीद सकी.

बीजेपी का था 800 करोड़ रुपये का बजट: केजरीवाल

विश्वास मत प्रस्ताव पेश करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला और कहा कि 'ऑपरेशन लोटस' फेल हो गया है. बीजेपी ने दिल्ली के विधायकों को खरीदने के लिए 20-20 करोड़ रुपये का ऑफर दिया था और इसके लिए 800 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई. उन्होंने (भाजपा ने) मणिपुर, बिहार, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में सरकारें गिराईं, कुछ जगह पर उन्होंने 50 करोड़ रुपये भी दिए. 

टैक्स लगाने की वजह से बढ़ रही है महंगाई: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'आज पूरे देश के लोग महंगाई से बहुत परेशान हैं और उनके घर नहीं चल रहे. बहुत से लोगों ने एक टाइम की सब्जी लेनी कम कर दी है. दूध लेना भी कम कर दिया है.' उन्होंने आगे कहा, 'बहुत से लोगों को लगता है कि महंगाई अपने आप हो रही है, जबकि महंगाई अपने आप नहीं हो रही इन लोगों ने टैक्स लगाया है. इस वजह से महंगाई हो रही है. इन्होंने दही पर टैक्स लगा दिया, दही, लस्सी, छाछ, गेहूं और चावल पर टैक्स लगा दिया. इन पर अंग्रेजों ने भी टैक्स नहीं लगाया था. मेरे गुजरात के दोस्त बता रहे थे कि इन्होंने तो गरबा डांस पर भी टैक्स लगा दिया.'

अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा, 'टैक्स लगाने से अरबों-खरबों रुपये इनके पास आ रहे हैं. यह पैसा जा कहां रहा है? उनके कुछ खरबपति दोस्त हैं, उन्होंने बैंकों से हजारों करोड़ रुपये के कर्ज लिए और फिर नियत खराब हो गई. उनके पास कर्ज लौटाने के पैसे हैं, लेकिन उनकी नियत खराब हो गई. उन्होंने इनको बोला कि हमारे बैंकों के कर्ज माफ करा दीजिए और इन्होंने माफ करा दिए.' उन्होंने आगे कहा, '10 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ किए, लेकिन किसान दर दर की ठोकर खा रहा है, उसका कर्ज माफ नहीं करते.'

सीएम केजरीवाल ने कहा, 'आज अगर ये लोग अपने दोस्तों के जितने कर्ज माफ किए हैं, वह ना करें तो महंगाई कम हो सकती है. ये लोग आपके लिए स्कूल और अस्पताल वगैरह नहीं बना रहे, अपने खरबपति दोस्तों के कर्ज माफ कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल पर भी अनाप शनाप टैक्स लगा रखा है और यह सारा पैसा ऑपरेशन लोटस में जाता है. इन्होंने पिछले कुछ सालों में 277 विधायक खरीदे और 20 करोड़ के हिसाब से 6300 खर्च किया. देख लेना झारखंड की सरकार गिरी तो पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ेंगे.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news