Delhi Government: केजरीवाल सरकार ने आम जनता को दिया महंगाई का झटका, ऑटो के किराए में की इतने की बढ़ोतरी
Advertisement
trendingNow11524246

Delhi Government: केजरीवाल सरकार ने आम जनता को दिया महंगाई का झटका, ऑटो के किराए में की इतने की बढ़ोतरी

Auto Fare in Delhi: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो से चलने वाली यात्रियों को झटका दिया है. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है.

Delhi Government: केजरीवाल सरकार ने आम जनता को दिया महंगाई का झटका, ऑटो के किराए में की इतने की बढ़ोतरी

Delhi Auto Fare Hiked: दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने ऑटो से चलने वाले यात्रियों को झटका दिया है. सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो का किराया बढ़ाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक, अब ऑटो का मीटर 30 रुपये से डाउन होगा, पहले ये 25 रुपये था. इसके बाद हर किलोमीटर के लिए सवारी को 11 रुपये देने होंगे. दिल्ली सरकार के नोटिफिकेशन में कहा गया कि बिना एसी वाली टैक्सी के लिए यात्रियों को अब 40 रुपये के न्यूनतम किराए के बाद  17 प्रति किमी देना होगा.इससे पहले ये 14 रुपये था. वहीं, एसी वाली टैक्सी का किराया 16 रुपये से 20 रुपये कर दिया गया है. 

नाइट चार्ज में नहीं हुआ बदलाव

रात के 25 प्रतिशत चार्ज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वेटिंग चार्ज, जो वर्तमान में 30 रुपये है, 15 मिनट के ठहरने के बाद 1 रुपये प्रति मिनट के हिसाब से लिया जाएगा और अतिरिक्त सामान शुल्क 10 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया गया है. ऑटो रिक्शा के किराए में आखिरी संशोधन साल 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए, जिसमें काली-पीली टैक्सी, इकोनॉमी टैक्सी और प्रीमियम टैक्सी शामिल हैं, यह नौ साल पहले 2013 में हुआ था.

केजरीवाल सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में ही बढ़े हुए किराए के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. ये बढ़े हुए किराए तभी ही निर्धारित कर दिए गए ते. उस दौरान सरकार ने कहा था कि ऑटो के किराए में आखिरी संशोधन 2020 में हुआ था, जबकि टैक्सी के लिए 9 साल पहले 2013 में बढ़ोतरी हुई थी. 2020 में सीएनजी का किराया 47 रुपये था, जो अब दोगुना से अधिक हो गया है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं. 

 

Trending news