दिल्ली जल बोर्ड के 7 लाख उपभोक्ताओं को मिला नि:शुल्क पानी योजना का लाभ
Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड के 7 लाख उपभोक्ताओं को मिला नि:शुल्क पानी योजना का लाभ

दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार की 20,000 लीटर नि:शुल्क पानी योजना (एफडब्ल्यूएस) का लाभ मिला है।

नयी दिल्ली : दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सात लाख से अधिक उपभोक्ताओं को दिल्ली सरकार की 20,000 लीटर नि:शुल्क पानी योजना (एफडब्ल्यूएस) का लाभ मिला है।

डीजेबी के कुल सक्रिय उपभोक्ताओं में से 30 प्रतिशत उपभोक्ताओं को इस योजना के तहत मौजूदा लाभ के लिए उपयुक्त पाया गया और उन्हें सात अप्रैल से सात जून तक के पिछले बिल में पानी का बिल शून्य आया।

चुनाव पूर्व किए अपने वादों को पूरा करते हुए आप सरकार ने इस साल एक मार्च से 20,000 लीटर नि:शुल्क पानी योजना शुरू करने की घोषणा की थी।

दिल्ली जल बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इससे राज्य के खजाने पर वार्षिक 1,670 करोड़ रूपए का खर्च आएगा और पिछले तीन महीनों में 23.3 करोड़ पहले ही खर्च हो चुका है।

 

Trending news