पानी टैंकर घोटाला: एसीबी ने कपिल मिश्रा से की पूछताछ
Advertisement

पानी टैंकर घोटाला: एसीबी ने कपिल मिश्रा से की पूछताछ

दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा से भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कथित तौर पर 400 करोड़ रुपए के पानी टैंकर घोटाला के सिलसिले में आज पूछताछ की.

पानी टैंकर घोटाला: एसीबी ने कपिल मिश्रा से की पूछताछ

नई दिल्ली: दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा से भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने कथित तौर पर 400 करोड़ रुपए के पानी टैंकर घोटाला के सिलसिले में आज पूछताछ की.

एसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि मिश्रा पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे एसीबी कार्यालय पहुंचे और वहां करीब एक घंटे तक रहे. मिश्रा ने दावा किया, मैंने मांग की कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके राजनीतिक सलाहकार आशीष तलवार को पूछताछ के लिए बुलाया जाना चाहिए. हाई सेक्युरिटी नंबर प्लेट घोटाला से जुड़े कुछ दस्तावेज भी उन्हें सौंपे गए. 

कुछ हफ्ते पहले एसीबी ने मिश्रा का एक विस्तृत बयान दर्ज किया था और उसे उनसे पिछले हफ्ते पूछताछ भी करनी थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए इसे टालने की मांग की थी.

Trending news