4 महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार, नौकरानी मुहैया कराने के नाम पर ठगते थे
Advertisement

4 महिला समेत 11 लोग गिरफ्तार, नौकरानी मुहैया कराने के नाम पर ठगते थे

नौकरानी मुहैया कराने का प्रलोभन देकर लोगों को चूना लगाने के मामले में चार महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

लोगों को ठगने के मामले में चार महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली में नौकरानी मुहैया कराने का प्रलोभन देकर लोगों को चूना लगाने के मामले में चार महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति ने कृति नगर थाना में एक मामला दर्ज कराया कि एक नौकरानी एजेंसी ने उसे 25,000 रुपए का चूना लगाया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अंजू प्लेसमेंट एजेंसी के संपर्क में आया था. शिकायतकर्ता ने एजेंसी को जितनी जल्दी संभव हो सके उतनी जल्दी उन्हें एक नौकरानी मुहैया कराने को कहा था. कुछ दिनों के बाद, एक नौकरानी के साथ एक व्यक्ति शिकायतकर्ता के घर पहुंचा और 25,000 रुपए ले लिया.

  1. लोगों को ठगने के मामले में चार महिला सहित 11 लोगों को गिरफ्तार 
  2. नौकरानी मुहैया कराने का प्रलोभन देकर लोगों को चूना लगाते थे
  3. एक शख्स ने नौकरानी एजेंसी पर 25,000 रुपए ठगने का लगाया आरोप

दिल्ली: ऑनलाइन धोखाधड़ी रैकेट मामले में नाइजीरियाई गिरफ्तार

नौकरानी मालिक को बिना बताए चली गई
पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने एजेंसी प्रतिनिधि और नौकरानी के आधार कार्ड की कॉपी ली. उसे रुपए भुगतान की एक रसीद भी दी गई और फिर औपचारिकता पूरी करने के बाद नौकरानी एजेंसी का एजेंट चला गया. पुलिस ने बताया कि नौकरानी भी अपने मालिक को बिना सूचना दिए चली गई. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Trending news