जेटली मानहानि मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों को लगाई फटकार
Advertisement

जेटली मानहानि मामला: दिल्ली हाई कोर्ट ने केजरीवाल के वकीलों को लगाई फटकार

न्यायाधीश ने केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से कहा, 'मैं आपको आगाह कर रहा हूं. सही परामर्श दें.' 

जेटली ने केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ दायर 10 करोड़ रुपये के दीवानी मानहानि का मामला दायर किया है.

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार (18 जुलाई) को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली द्वारा उनके खिलाफ दायर दीवानी मानहानि के मामले में तर्कसंगत नहीं होने का आरोप लगाया और उनके वकीलों को उनके आचरण के प्रति आगाह किया.

न्यायमूर्ति मनमोहन ने कहा, 'आप (प्रतिवादी 1—केजरीवाल) तर्कसंगत नहीं हो रहे हैं. आपका आचरण तर्कसंगत नहीं है. ऐसा नहीं हो सकता है. हम इस तरह से कार्यवाही नहीं चला सकते हैं. अन्यथा कल को अदालत में हाथापाई हो सकती है.पूरी व्यवस्था ध्वस्त होने के कगार पर है.' न्यायाधीश ने केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील से कहा, 'मैं आपको आगाह कर रहा हूं. सही परामर्श दें.' 

अदालत की मौखिक टिप्पणी जेटली द्वारा दायर आवेदन पर आई जिसमें उन्होंने केजरीवाल और पांच अन्य के खिलाफ दायर 10 करोड़ रुपये के दीवानी मानहानि के मामले में उन्होंने व्यवस्थित और निष्पक्ष तरीके से साक्ष्य दर्ज करने की प्रक्रिया तेज करने की मांग की है. केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के पांच अन्य नेताओं ने जेटली पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे जिसको लेकर उन्होंने मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

Trending news