दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने के लिए ₹ 3250 करोड़ देगा केंद्र
Advertisement

दिल्ली में भीड़भाड़ कम करने के लिए ₹ 3250 करोड़ देगा केंद्र

शहरी विकास मंत्रालय ने शहर में भीड़भाड़ कम करने और कई विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली सरकार को कुल 3250 करोड़ रुपये देने का फैसला किया।

फाइल फोटो

नई दिल्ली : शहरी विकास मंत्रालय ने शहर में भीड़भाड़ कम करने और कई विकास परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए दिल्ली सरकार को कुल 3250 करोड़ रुपये देने का फैसला किया।

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने ‘स्वच्छ दिल्ली अभियान’ की शुरुआत के मौके पर रविवार को यह घोषणा की। यह अभियान 22-30 नवंबर के बीच चलेगा जिसका उद्देश्य शहर से कचरा एवं मलबे हटाना है।

उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय राजधानी में भीड़भाड़ कम करने, विकास कार्यों की दिशा में विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए मेरे मंत्रालय के शहरी विकास कोष से दिल्ली सरकार, उत्तरी दिल्ली नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को 3250 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।' 

केंद्र सरकार ने मंत्रालय के कोष से दिल्ली सरकार को वहां 96.7 करोड़ रुपये का चेक भी सौंपा जिसे मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कार्यक्रम के दौरान तुरंत स्थानीय शहरी निकायों में वितरित कर दिया।' 

नायडू ने कहा, 'सड़कों की हालत सुधारने, अंडरपास और फ्लाईओवरों के निर्माण के माध्यम से अवरोध वाले विभिन्न बिंदुओं से निपटकर सड़कों से भीड़भाड़ कम करने के लिए दिल्ली सरकार को कुल धनराशि में से 1500 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। दिल्ली पुलिस, नगर निकायों और लोक निर्माण विभाग से विचार-विमर्श कर परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।'

Trending news