EC ने केजरीवाल के दावे को गलत बताया,कहा 'वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की नहीं की पुष्टि'
Advertisement

EC ने केजरीवाल के दावे को गलत बताया,कहा 'वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने की नहीं की पुष्टि'

EC की प्रवक्ता शेफाली शरण ने कहा, ‘तथ्यों के आधार पर यह गलत है. चुनाव आयोग ने दस लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की पुष्टि नहीं की है, जैसा कि आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल यह दावा कर रहा है.’

केजरीवाल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता राघव चड्ढा के साथ शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग के समक्ष दिल्ली की मतदाता सूचियों से भारी पैमाने पर नाम काटे जाने की शिकायत की थी.  (फोटो साभार - @AamAadmiParty)

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस दावे को तथ्यों के आधार पर गलत बताया है जिसमें उन्होंने आयोग के हवाले से दिल्ली के दस लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से काटे जाने की बात कही थी.  आयोग ने शुक्रवार को केजरीवाल द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ओ पी रावत से इस मामले में मुलाकात के बाद किए गए दावे को गलत बताया. 

चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण ने ट्वीट कर कहा, ‘तथ्यों के आधार पर यह गलत है. चुनाव आयोग ने दस लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की पुष्टि नहीं की है, जैसा कि आप नेताओं का प्रतिनिधिमंडल यह दावा कर रहा है.’

आप नेताओं ने चुनाव आयोग में की थी शिकायत 
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आप नेता राघव चड्ढा के साथ शुक्रवार शाम को चुनाव आयोग के समक्ष दिल्ली की मतदाता सूचियों से भारी पैमाने पर नाम काटे जाने की शिकायत की थी. 

केजरीवाल ने रावत सहित तीनों चुनाव आयुक्तों से मुलाकात करने का दावा करते हुए संवाददाताओं को बताया कि आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद दस लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने और 13 लाख नये मतदाताओं के नाम जोड़े जाने की बात कही है.  केजरीवाल ने भाजपा पर आप और कांग्रेस के समर्थकों के नाम मतदाता सूची से कटवाने का आरोप लगाते हुए इस शिकायत को आयोग के समक्ष उठाने की बात कही थी. 

राघव  चड्ढा ने भी ट्वीट कर कहा कि चुनाव आयोग ने दस लाख मतदाताओं के नाम काटे जाने की बात को स्वीकार किया है. इसके जवाबी ट्वीट में शरण ने इसे गलत बताते हुये कहा, ‘मतदाता सूची का पुनरीक्षण (अपडेट) करने की सतत प्रक्रिया है. अगली सूची चार जनवरी 2019 को ही प्रकाशित होगी.’

fallback
राघव चड्ढा और शेफाली शरण द्वारा किए गए ट्वीट

आयोग के खंडन पर चड्ढा ने कहा, ‘चुनाव आयुक्तों से मुलाकात के दौरान मेरे अलावा जितने भी लोग मौजूद थे, उनमें से कोई भी संभवत: इस बात से इनकार नहीं करेगा कि सीईसी ने दस लाख से अधिक लोगों के नाम काटे जाने की बात कही थी.’ 

Election commission says arvind Kejriwal's claim on voter list matter is wrong
अरविंद केजरीवाल द्वारा किया गया ट्वीट

उन्होंने कहा,‘हमारी तरफ से कोई जोर दिये बिना ही, इस आंकड़े का जिक्र उनके द्वारा ही किया गया था. हमारे लिये सीईसी द्वारा पुष्ट किये गये तथ्य से आयोग के अधिकारियों द्वारा इंकार करना अपेक्षित नहीं है.’ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि उन्हे हैरानी है कि चुनाव आयोग क्यों झूठ बोल रहा है. 

(इनपुट - भाषा)

Trending news