राम रहीम पर सनसनीखेज खुलासा, डेरे में चल रहा था खाल खींचने वाला अस्पताल!
Advertisement

राम रहीम पर सनसनीखेज खुलासा, डेरे में चल रहा था खाल खींचने वाला अस्पताल!

सिरसा के शाह सतनाम स्पेशियलिटी अस्पताल के पास पंजीकरण लाइसेंस भी नहीं है.

रेप के जुर्म में राम रहीम जेल में बंद है. (Video Grab)

चंडीगढ़: बलात्कार के दोषी राम रहीम की संस्था डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाये जा रहे शाह सतनाम स्पेशियलिटी अस्पताल के बारे में एक के बाद एक कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. इस कड़ी में यह बात सामने आई है कि अस्पताल में गै़र-क़ानूनी तरीके से स्किन बैंक का संचालन किया जा रहा था. इतना ही नहीं यहां से एनॉटमी एक्ट का उल्लंघन करते हुए कई मेडिकल कॉलेजों को डेड बॉडी भी दी गई. इससे पहले एक रिपोर्ट में यह सच सामने आया था कि सिरसा के शाह सतनाम स्पेशियलिटी अस्पताल के पास पंजीकरण लाइसेंस भी नहीं है और वहां बिना उपयुक्त अनुमति के अंग दान किया जा रहा था. अदालत आयुक्त ए के एस पंवार की निगरानी में जांच अभियान के दौरान इस अस्पताल के कामकाज में कई अनियमितताएं सामने आयीं. पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय ने सितंबर में पंवार को इस काम के लिए नियुक्त किया था.

  1. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम शिष्याओं से बलात्कार का दोषी है.
  2. राम रहीम सुनारिया जेल में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है.
  3. सिरसा का शाह सतनाम स्पेशियलिटी अस्पताल डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाया जा रहा है. 

सिरसा के सिविल सर्जन के जांच निष्कर्षों के अनुसार इस अस्पताल में 40 त्वचा प्रतिरोपण किये गये. ये निष्कर्ष पंवार द्वारा अदालत को सौंपी गयी विस्तृत रिपोर्ट का हिस्सा हैं. अदालत आयुक्त ने आठ नवंबर को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय की पूर्ण पीठ के सामने अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम शिष्याओं से बलात्कार करने के जुर्म में सुनारिया जेल में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है.

(इनपुट एजेंसी से भी)

Trending news