टैंकर घोटाला: मंगलवार को पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होंगे कपिल मिश्रा
Advertisement

टैंकर घोटाला: मंगलवार को पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होंगे कपिल मिश्रा

दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा कथित 400 करोड़ रुपये के जल टैंकर घोटाले के संबंध में भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए मंगलवार को पेश होंगे.

टैंकर घोटाला: मंगलवार को पूछताछ के लिए एसीबी के सामने पेश होंगे कपिल मिश्रा

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा कथित 400 करोड़ रुपये के जल टैंकर घोटाले के संबंध में भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) द्वारा पूछताछ के लिए मंगलवार को पेश होंगे.

कुछ सप्ताह पहले एसीबी ने मिश्रा के विस्तृत बयान दर्ज किए थे और उनसे पिछले सप्ताह पूछताछ होनी थी लेकिन उन्होंने निजी कारणों से इसे टालने का अनुरोध किया था. एक वरिष्ठ एसीबी अधिकारी ने कहा कि उन्हें सोमवार को पूछताछ के लिए पेश होना था लेकिन कुछ कारणों से वह पेश नहीं हो पाए। उनसे मंगलवार को पूछताछ होगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव विभव कुमार से एसीबी ने इस संबंध में पिछले सप्ताह पूछताछ की थी. मिश्रा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने टैंकर घोटाले की जांच प्रभावित की थी. यह घोटाला पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित कार्यकाल के दौरान से जुड़ा है. पिछले वर्ष अगस्त में शीला से इस संबंध में कथित संलिप्तता को लेकर एसीबी अधिकारियों ने पूछताछ की थी.

Trending news