भारत माता की जय बोलने से मना करने वालों को RSS की शाखा में भेज देना चाहिए: अनिल विज
Advertisement

भारत माता की जय बोलने से मना करने वालों को RSS की शाखा में भेज देना चाहिए: अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने यह कहकर गुरुवार को विवाद पैदा कर दिया कि जो लोग ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते उन्हें आरएसएस की शाखाओं में ‘‘भेज दिया जाना’ चाहिए। हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री यह भी जानना चाहते थे कि ‘भारत माता की जय बोलने में गलत क्या’ है और कहा, ‘इन लोगों को (जो नारा लगाना नहीं चाहते) आरएसएस की शाखाओं में भेज दिया जाना चाहिए।’ पांच बार के विधायक ने यह भी कहा, ‘यह समय की जरूरत है कि बच्चों को गीता की जानकारी दी जाए क्योंकि इसमें देश का इतिहास है।’

भारत माता की जय बोलने से मना करने वालों को RSS की शाखा में भेज देना चाहिए: अनिल विज

चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने यह कहकर गुरुवार को विवाद पैदा कर दिया कि जो लोग ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलना चाहते उन्हें आरएसएस की शाखाओं में ‘‘भेज दिया जाना’ चाहिए। हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री यह भी जानना चाहते थे कि ‘भारत माता की जय बोलने में गलत क्या’ है और कहा, ‘इन लोगों को (जो नारा लगाना नहीं चाहते) आरएसएस की शाखाओं में भेज दिया जाना चाहिए।’ पांच बार के विधायक ने यह भी कहा, ‘यह समय की जरूरत है कि बच्चों को गीता की जानकारी दी जाए क्योंकि इसमें देश का इतिहास है।’

मंत्री ने देश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने का अभियान शुरू किया था। उन्होंने कहा कि गोवध रोकने के लिए ‘‘कड़े कानून’’ लगाए जाने चाहिए क्योंकि यह सभी धर्मों के लोगों को दूध देती है। बहरहाल उन्होंने ‘क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट’ को ‘‘अधूरा’’ बताया और इसमें संशोधन करने की मांग की ताकि निजी क्लीनिक के चिकित्सकों द्वारा लिए जा रहे ‘‘अत्यधिक शुल्क’’ पर लगाम कसा जा सके। विज ने आरोप लगाए कि पंजाब से सटे हरियाणा के जिलों में नशे की आदत ‘‘समस्या’’ बन गई है। भाजपा के मंत्री ने कहा, ‘‘पंजाब नशे की लत की समस्या का सामना कर रहा है और कई मामले हुए हैं जिनमें पंजाब से सटे हरियाणा के जिलों में युवकों को नशे का आदी पाया गया है।’’ उनकी पार्टी पंजाब में शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी है। सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ की खबर के अनुसार, बुजुर्गों की देखभाल की योजना और उनको ध्यान में रखकर विकसित हो रहे उद्योगों के लिए स्थानीय सरकार इस वर्ष 2016-2020 योजना घोषित करेगी।

Trending news