दिल्ली के लाजपत नगर में जहरीली गैस से 3 सफाई कर्मचारियों की मौत
Advertisement
trendingNow1335633

दिल्ली के लाजपत नगर में जहरीली गैस से 3 सफाई कर्मचारियों की मौत

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रविवार को जहरीली गैस से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी. तीनों कर्मचारी सफाई करने के लिए मैनहोल में उतरे थे जहां वे जहरीली गैस के संपर्क में आ गए. जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पायी है. 

दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रविवार दोपहर एक बजे हुई घटना.

नई दिल्ली : दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में रविवार को जहरीली गैस से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत हो गयी. तीनों कर्मचारी सफाई करने के लिए मैनहोल में उतरे थे जहां वे जहरीली गैस के संपर्क में आ गए. जहरीली गैस से तीनों की मौत हो गयी. मृतकों में से एक की पहचान नहीं हो पायी है. 

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक लाजपत नगर इलाके में कई दिनों से मैनहोल की सफाई का काम चल रहा था. रविवार करीब एक बजे तीन सफाई कर्मचारी मैनहोल के अंदर गए जहां वे जहरीली गैस के संपर्क में आ गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को मैनहोल से निकालकर नजदीकी अस्पताल ले गयी जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. दो मृतकों की पहचान अन्नू और जोगिंद्र के रूप में हुई है जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पायी है.  

Trending news