गुड़गांव में भारी बारिश से यातायात ठहरा, 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा
Advertisement

गुड़गांव में भारी बारिश से यातायात ठहरा, 5 किलोमीटर लंबा जाम लगा

गुड़गांव (गुरुग्राम) में आज दो घंटे की भारी बारिश के बाद शहर में यातायात एक बार फिर से ठहर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर दिल्ली-गु़ड़गांव एक्सप्रेसवे और अन्य अहम स्थानों पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

गुड़गांव: गुड़गांव (गुरुग्राम) में आज दो घंटे की भारी बारिश के बाद शहर में यातायात एक बार फिर से ठहर गया। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 पर दिल्ली-गु़ड़गांव एक्सप्रेसवे और अन्य अहम स्थानों पर पांच किलोमीटर लंबा जाम लग गया।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे से साढ़े 10 बजे के बीच भारी बारिश होने के बाद हीरो होंडा चौक, सोहना रोड, माणेसर, उद्योग विहार, ओल्ड गुड़गांव रोड और राजीव चौक पर जलजमाव देखा गया। गुड़गांव के उपायुक्त टीएल सत्यप्रकाश ने बताया कि गुड़गांव में तीन मिमी बारशि दर्ज की गई। नजफगढ़ नाला से पानी उपर बह रहा है । उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों और एनएचएआई अधिकारियों ने सुबह 11 बजे तक यातायात सुगम करने में सहायता की।

 

Trending news