Ambala Lok Sabha Election 2024: 3700 लाइसेंसधारियों को निर्वाचन अधिकारी का आदेश, बंदूक जमा करें
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2165738

Ambala Lok Sabha Election 2024: 3700 लाइसेंसधारियों को निर्वाचन अधिकारी का आदेश, बंदूक जमा करें

Ambala DC Press Conference: चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें, इसके लिए लोगों के हथियार जमा करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. अंबाला जिला में 3700 बंदूक लाइसेंस होल्डर हैं, जिनके हथियार जमा कराए जाएंगे.

Ambala Lok Sabha Election 2024: 3700 लाइसेंसधारियों को निर्वाचन अधिकारी का आदेश, बंदूक जमा करें

Ambala Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद प्रशासनिक अमला चुनाव की तैयारियों में जुट गया है. हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान किया जाएगा, जिससे पहले मतदान केंद्रों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.आज अंबाला में जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त डॉ शालीन ने प्रेसवार्ता कर चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही लोगों को जागरुक करने की भी बात कही. 

ये भी पढ़ें- Jhajjar Lok Sabha Election 2024: DC ने दी चुनावी तैयारियों की दी जानकारी, शिकायत के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

अंबाला में जिला निर्वाचन अधिकारी एंव उपायुक्त डॉ शालीन गुप्ता ने प्रेसवार्ता कर बताया कि लोकसभा चुनावों के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है. लोग अपने मत का सही प्रयोग कर सकें उसको लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बताया कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 3 जिले पंचकूला, यमुनानगर व अंबाला आते हैं. अंबाला लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के लिए 2077 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. सबसे ज्यादा 927 पोलिंग स्टेशन अंबाला में हैं. वहीं अंबाला लोकसभा क्षेत्र में 19 लाख 50 हजार मतदाता हैं, जिसमें 74 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. इसमें 9 लाख 15 हजार महिला मतदाता और 10 लाख 50 हजार पुरुष मतदाता हैं. अंबाला जिले में सबसे ज्यादा 8 लाख 50 हजार मतदाता हैं.  

अंबाला लोकसभा क्षेत्र में साल 2019 के चुनाव में 68 फीसदी वोटिंग हुई थी. इस बार अंबाला जिला प्रशासन द्वारा वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाएगा. इसके साथ ही मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें, इसके लिए मतदान केंद्रों में सभी जरूरी तैयीरियां की जा रही हैं. 

चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो और चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकें, इसके लिए लोगों के हथियार जमा करवाने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं. अंबाला जिला में 3700 बंदूक लाइसेंस होल्डर हैं, जिनके हथियार जमा कराए जाएंगे. 

Input- Aman Kapoor

 

 

 

Trending news