केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना, बोले- जिस दिन अडानी डूबा उस दिन मोदी डूबेंगे
Advertisement

केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना, बोले- जिस दिन अडानी डूबा उस दिन मोदी डूबेंगे

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी के कारोबार में पूरा पैसा पीएम मोदी का लगा है और जिस दिन अडानी डूबा उस दिन पीएम मोदी डूबेंगे. सीएन ने यहां तक तगा कि अडानी तो बस मुखौटा है, पीछे मोदी जी हैं.

केजरीवाल ने PM पर साधा निशाना, बोले- जिस दिन अडानी डूबा उस दिन मोदी डूबेंगे

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी समेत विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. सीएम अरविंद केजरीवाल ने अडानी के मुद्दे से लेकर ED और CBI के गलत इस्तेमाल, सरकारों पर अडानी से कोयला खरीदने के दबाव बनाने समेत कई मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए.

अडानी ग्रुप में सारा पैसा पीएम मोदी का लगा है  

सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि अडानी के कारोबार में पूरा पैसा पीएम मोदी का लगा है और जिस दिन अडानी डूबा उस दिन पीएम मोदी डूबेंगे. सीएन ने यहां तक तगा कि अडानी तो बस मुखौटा है, पीछे मोदी जी हैं.

अडानी को विदेशों में कई प्रोजेक्ट दिलाए

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अडानी को देश के बाद विदेशों में भी कई प्रोजेक्ट दिलाए हैं, सीएम ने कहा कि 6 एयरपोर्ट की नीलामी हुई. अडानी को एयरपोर्ट देने के दौरान एक्सपीरिएंस की कंडीशन तक को हटाया गया.

लोगों की फैक्ट्रियां छीनी जा रही है

सीएम ने प्रधानमंत्री पर ED और CBI का इस्तेमाल कर लोगों की फैक्ट्रियां को छीनने का भी आरोप लगाया. सीएम ने कहा कि लोगों को ED और CBI का डर दिखाया जाता है. ED और CBI के बल पर लगों का धंधा छिना जा रहा है.

अडानी से कोयला खरीदने का दबाव

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि देशभर में सरकार पर अडानी से कोयला खरीदने के लिए दबाव बनाया जा रहा है. अडानी की संपत्ति का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि साल 2014 में अडानी की जायदाद 50 हजार करोड़ थी, लेकिन साढ़े 7 साल में अडानी की संपत्ति साढ़े 11 लाख करोड़ हो गई.

पीएम कम पढ़े-लिखे हैं, उन्हें कम समझ आता है

सीएम केजरीवाल ने आगे कही कि पीएम मोदी कम पढ़े लिखे है, उन्हें कम समझ आता है. पीएम मोदी को पैसे लगाने के लिए दिमाग अडानी देता है. विदेशों में पीएम मोदी की डंका पर सीएम ने कहा कि गोरे बड़े चालाक हैं, पीएम की तारीफ कर उनसे कई कागजों पर साइन करा लेते हैं. गोरे ने पीएम मोदी से देश की संपत्ति को खरीदा.

 

Trending news