Fatwa For Ganesh Puja: अलीगढ़ में मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति
Advertisement
trendingNow11333299

Fatwa For Ganesh Puja: अलीगढ़ में मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति

Ganpati Puja: यूपी के अलीगढ़ में घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने पर मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी किया गया. मुस्लिम महिला रूबी ने इसको लेकर मौलाना को जवाब दिया है. उनका कहना है कि वो हर पर्व को मनाती हैं.

Fatwa For Ganesh Puja: अलीगढ़ में मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी, घर में स्थापित की थी भगवान गणेश की मूर्ति

UP News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक मुस्लिम परिवार के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. यहां रूबी आसिफ खान नाम की मुस्लिम महिला ने घर में गणेश जी की मूर्ति स्थापित की, जिसके बाद वो मौलानाओं के निशाने पर आ गई. मुस्लिम महिला ने कहा कि वो हिंदुओं का हर पर्व मनाती हैं और आगे भी मनाती रहेंगी. वहीं फतवा जारी करने वाले मुफ्ती अरशद फारूकी का कहना है कि इस्लाम में सिर्फ अल्लाह की इबादत करना है.

मुस्लिम परिवार में घर में स्थापित की है गणेश जी की प्रतिमा

ये मामला अलीगढ़ के थाना रोरावर इलाके का है. शाहजमाल स्थित एडीए कॉलोनी निवासी भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जयगंज मंडल उपाध्यक्ष रूबी आसिफ खान अपने पति आसिफ खान के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को बाजार से खरीद कर लाई और अपने घर में स्थापित किया.

पहले भी जारी हो चुके हैं फतवे

रूबी आसिफ खान ने कहा, 'मैंने अपने घर में भगवान गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है 7 दिनों के लिए और मैं किसी जाति धर्म में कोई भेदभाव नहीं मानती हूं. मैं सभी धर्म के त्योहार मनाती हूं. यह मेरे मन की आस्था है. मुझे अच्छा लगता है यह सब करना.' उन्होंने कहा कि पूजा अर्चना को लेकर मेरे खिलाफ पहले भी फतवे जारी हो चुके हैं.

फतवा जारी करने वाले मौलाना को आड़े हाथ लिया

रूबी आसिफ खान ने हिंदू देवी देवताओं की पूजा याचना करने पर विवादित बयान देने वाले सहारनपुर के मुफ्ती अरशद फारुकी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि यह लोग देश का बंटवारा करना चाहते हैं, ऐसे मौलवी कभी सच्चे मुसलमान नहीं हो सकते, यह उग्रवादी और जेहादी हैं. यह लोग खुद भेदभाव करना चाहते हैं. हिंदुस्तान में रहकर हिंदुस्तान की बात नहीं करते है, यह जिहादी लोग हैं फतवे जारी करते हैं, यह सच्चे मुसलमान होते तो इस तरीके की बातें नहीं करते.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news