धुंध ने किया क्रिसमस की सुबह का स्वागत, 17 ट्रेनें हुईं रद्द
Advertisement

धुंध ने किया क्रिसमस की सुबह का स्वागत, 17 ट्रेनें हुईं रद्द

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 26 ट्रेनें देरी से पहुंची.

एनसीआर में धुंध ने किया क्रिसमस की सुबह का स्वागत, घने कोहरे में नजर आई दिल्ली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में क्रिसमस की सुबह का स्वागत घने कोहरे और धुंध ने किया. इसके साथ ही मौसम ने आज फिर करवट ले ली है. सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही हैं. दृश्यता काफी कम है. छुट्टी और धुंध का असर सड़कों पर भी नजर आ रहा है. मौसम का असर दिल्ली आने वाली गाड़ियों पर भी नजर आया. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह 26 ट्रेनें देरी से पहुंची. 6 गाड़ियों के समय में बदलाव किया गया जबकि 17 ट्रेनें धुंध के चलते रद्द हो गईं.

  1. दिल्ली और एनसीआर में क्रिसमस की सुबह का स्वागत घने कोहरे और धुंध ने किया.
  2. आज 26 ट्रेनें देरी से पहुंची जबकि 17 ट्रेनें धुंध के चलते रद्द हो गईं.
  3. पिछले कुछ दिनों से एनसीआर में धुंध काफी कम थी और धूप भी कड़क हो रही थी.

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से एनसीआर में धुंध काफी कम थी और धूप भी कड़क हो रही थी. जानकारी के मुताबिक इलाके का न्यूनतम तापमान करीब 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इस धुंध का असर एयर क्ववालिटी इंडेक्स यानि हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ सकता है. क्योंकि वायुमंडल में छाए घने कोहरे के चलते गाड़ियों से निकलने वाला धुआं ऊपर नहीं जा पाता और हवा को खराब कर देता है.

आपको याद दिला दें कि पिछली बार हवा की गुणवत्ता दीपावली के एक दिन बाद 20 अक्टूबर को बेहद गंभीर स्थिति में पहुंच गई थी. तब से प्रदूषण के स्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है.

Trending news