Game of Gujarat: ज़ी न्यूज़ पर गुजरात चुनाव का सबसे बड़ा शो, दिग्गज बताएंगे मुद्दे
Advertisement

Game of Gujarat: ज़ी न्यूज़ पर गुजरात चुनाव का सबसे बड़ा शो, दिग्गज बताएंगे मुद्दे

गुजरात चुनाव पर ज़ी न्यूज़ के सबसे बड़े मंच से आप गुजरात के मतदाताओं का मूड भी समझेंगे और ये अंदाजा भी लगा सकते हैं कि गुजरात में इस बार किसकी और कैसी सरकार बनेगी.

गुजरात चुनाव पर देखें ज़ी न्यूज़ पर Game of Gujarat.

नई दिल्ली: 2017 के गुजरात चुनाव पर पूरे देश की नजर है. इस चुनाव को 2019 के आम चुनाव का ट्रेलर कहा जा रहा है. वजह ये है कि करीब 15 साल बाद गुजरात विधानसभा के चुनाव तब हो रहे हैं, जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री नहीं देश के प्रधानमंत्री हैं. 2001 से ही मोदी देश की राजनीति के केंद्र में रहे हैं. पहले गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य में उनके काम-काज का इम्तिहान होता रहा. ये पहला मौका है जब प्रधानमंत्री के तौर पर उनकी उपलब्धियों की परीक्षा उनके गृह राज्य में होनी है.

मोदी सरकार ने पिछले एक साल में आर्थिक मोर्चे पर दो बड़े कदम उठाए. पिछले साल नवंबर में नोटबंदी लागू की और इस साल जुलाई में देश भर में एक टैक्स व्यवस्था यानी जीएसटी लागू किया. गुजरात कारोबारियों का राज्य है. गुजरात के कारोबारी इन दो आर्थिक फैसलों पर क्या राय देते हैं, इस पर पूरे देश की नजर है.

विपक्ष नोटबंदी को नाकाम और जीएसटी को 'गब्बर सिंह टैक्स' कहता रहा है. ऐसे में मोदी सरकार के इन सुधारों पर गुजरात की राय की अहमियत और बढ़ जाती है. क्या है गुजरात के करीब सवा चार करोड़ मतदाताओं की राय. क्या है वोटरों को अपने पाले में बनाए रखने की बीजेपी की रणनीति. और क्या है कांग्रेस का मतदाता को लुभाने का नुस्खा. क्या है पाटीदार समुदाय की चुनावी रणनीति. गुजरात का चुनाव मोदी का जीएसटी टेस्ट है या ताजपोशी से पहले राहुल गांधी का एक और इम्तिहान. या फिर आरक्षण बन गया है गुजरात चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा.

गुजरात चुनाव के नतीजों से 20 दिन पहले देश का सबसे बड़ा न्यूज नेटवर्क लेकर आ रहा है, गुजरात चुनाव पर सबसे बड़ा शो और सबसे बड़ी चर्चा. गेम ऑफ गुजरात की इस चर्चा में जुटेंगे 50 से ज्यादा राजनैतिक दिग्गज. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और पीयूष गोयल. मंच पर कांग्रेस के दिग्गज नेता आनंद शर्मा और रणदीप सुरजेवाला भी होंगे और चर्चा के लिए जुटेंगे पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और ओबीसी समुदाय के युवा चेहरे अल्पेश ठाकोर भी.

गुजरात चुनाव पर ज़ी न्यूज़ के सबसे बड़े मंच से आप गुजरात के मतदाताओं का मूड भी समझेंगे और ये अंदाजा भी लगा सकते हैं कि गुजरात में इस बार किसकी और कैसी सरकार बनेगी.

Trending news